आजकल के समय में कार तक़रीबन हर घर में देखने को मिल जाती है। लेकिन कार को लेकर जब भी सेफ्टी की बात आती है, तो हमारे दिमाग में सबसे पहले सीट बेल्ट, एयरबैग और मजबूत बिल्ड क्वालिटी का ही खयाल आता है। लेकिन आपको जानकारी दे देते हैं कि कार के अंदर सेफ्टी को लेकर और भी कई ऐसे फीचर्स होते हैं जिन पर हमारा ध्यान नहीं जाता हैं और वो असल में हमारे लिए सबसे जरूरी फीचर में से एक होता है।
इन सबसे जरूरी फीचर में से ही एक अल्ट्रावायलेट कट ग्लास (UV Cut Glass) है जो कि सेफ्टी फीचर के रूप मे हर कार में मिलता है। कार ग्लास को यह हानिकारक अल्ट्रावायलेट किरणों से तो बचाता ही है साथ ही ड्राइविंग को भी आरामदायक बनाता है।
धूप में अल्ट्रावायलेट किरणें होती हैं जो हमारी सामान्य आंखों से दिखाई नहीं देती हैं। यह हमारी त्वचा और आंखों को बहुत नुकसान पहुंचा सकती हैं। लंबे समय तक अल्ट्रावायलेट किरणों के संपर्क में रहने से कई समस्याएं हो सकती हैं, जैसे कि त्वचा के उम्र में वृद्धि (एजिंग) और सनबर्न हो सकता है। इसके अलावा इसके कारण स्किन कैंसर का भी खतरा बढ़ सकता है। इससे आपको ही परेशानी होगी।
ये भी पढ़ें: Mahindra XUV300 ने भरी हुंकार, किसी भी वक़्त सामने आ सकती है फीचर्स से जुड़ी जानकारी
यदि आपकी कार में UV Cut Glass लगी हुई है तो उससे बैठे लोग अल्ट्रावायलेट किरणों से बच सकते हैं। UV Cut Glass एक विशेष तरह की काँच होती है जो कि अल्ट्रावायलेट किरणों को रोकने के लिए डिज़ाइन की जाती है। इसमें एक ख़ास तारा कोटिंग भी होती है जो अल्ट्रावायलेट किरणों के लिए एक बैरियर का कार्य करती है। इसे ज्यादातर केबिन में आने वाली अल्ट्रावायलेट किरणों को रोक देती है। इसलिए समय रहते अपनी कार में इसे ज़रूर लगवाएं।
चलिए आपको बताते हैं इससे होने वाले फ़ायदे के बारे में तो यह शीशा 90% से भी अधिक अल्ट्रावायलेट किरणों को रोक सकता है और इतना ही नही, बल्कि इससे कार के केबिन को ठंडा रखने में भी काफ़ी मदद मिलती है। आजकल कई सारी वाहन निर्माता कंपनियां इसे अपनी कार के कुछ मॉडल्स में उपयोग भी करती हैं। ताकि ग्राहक को उनके शौक पूरे करने के ही सुरक्षा भी मिले। तो इसे कार में लगाने के कई सारे फ़ायदे हैं।
Latest posts:-
- Yamaha ने लॉन्च किया बाइक जैसा दिखने वाला जबरदस्त स्कूटर, फीचर्स सुन जायेंगे हैरान!
- टोयोटा की पहली इलेक्ट्रिक Urban Cruiser EV SUV लॉन्च को तैयार, लुक और फीचर्स देख उड़ जायेंगे होश
- Royal Enfield का दबदबा ख़त्म! TVS Apache Adventure का दौर शुरू
- सिर्फ 10 हजार रुपये में घर ले जाएं दुनिया की पहली CNG बाइक
- Toll Tax Hike: चुनाव के बाद केंद्र सरकार ने बढ़ाया टैक्स, आज से लागू होगा अतिरिक्त टोल टैक्स