बारिश में घूमने के दौरान इन बातों का रखें खयाल, नहीं आएगी ड्राइविंग में परेशानी

मानसून के सीज़न में कार चलाना बहुत मुश्किल हो जाता है। एक बार फिर मानसून ने अपनी दस्तक दे दी है और अगर आप भी इस मानसून कार ड्राइव का मजा लेना चाहते हैं तो आज आपके लिए हम कुछ इसी से जुड़ी टिप्स लेकर आए हैं जिसे पढ़कर आप आराम से ड्राइव कर सकते है।

सबसे पहले तो अगर मानसून के मौसम में आप अपनी कार से बाहर जा रहे हैं तो उसी रास्ते से होकर जाएं, जिसे आप अच्छे से जानते हैं। इससे आपको बाद में होने वाली किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। ऐसे में आप उन रास्तों को अच्छे से जानते हैं और रास्ते में कहां गड्ढा है और कहां नहीं, इसकी भी आपको अच्छी जानकारी होती हैं। इससे आपको उस रास्ते में ड्राइव करने में आसानी होती है।

मानसून के मौसम में किसी अनजान सड़क पर जाना ठीक नहीं होता। यह ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि बारिश के पानी से सड़कों की हालत बुरी हो जाती है। इसके अलावा अगर आप किसी नई सड़क पर जा रहे हैं जो कि निचले इलाके में है तो कार में पानी भरने की संभावना भी बढ़ जाती है।

ये भी पढ़ें: आखिर खरीदने से पहले Royal Enfield Hunter 350 के इस फीचर को क्यों जानना है जरुरी, पढ़ें पूरी खबर

भारी बारिश में ड्राइव करते समय कार की स्पीड को कम रखना बेहतर होता है। इसके पीछे का कारण है कि पानी में कार का नियंत्रण खो जाता है, इसलिए ऐसे में जोखिम लेने से बचना चाहिए। हमेशा कार को कम स्पीड पर ही चलाना चाहिए। हमेशा कार की सर्विसिंग समय- समय पर करवाना चाहिए। इससे कार में होने वाली किसी भी समस्या को समय पर ठीक किया जा सकता है और साथ ही ड्राइविंग के दौरान रास्ते में होने वाली किसी परेशानी से भी बचा जा सकता है।

इसके अलावा बारिश के समय अपनी कार में डिफॉगर का उपयोग करें, क्योंकि यह आपकी कार का सच्चा साथी होता है। इस दौरान कार की विंडशील्ड को साफ रखें। वहीं अगर आपकी कार में मैनुअल एयर-कंडीशनिंग सिस्टम है तो डायल के ज़रिए दिशा को बदलना न भूलें। अब अगर आपकी कार में डिफॉगर नहीं है तो फिर आप एसी का उपयोग करके कार के तापमान को कंट्रोल कर सकते हैं।

Latest posts:-