हर साल साल की शुरुआत में नए नियम और कानून बनते है जो सभी पर लागू होते है। ऐसे ही यातायात और वीइकल से जुड़े नियम है जो आज से लागू होने जा रहे हैं। इनके बारे में आपको जरूर पता होना चाहिए।
Traffic Rule From 1st April 2023
आज यानि एक अप्रैल से 2023 का नए वित्तीय वर्ष शुरू हुआ है। आपको बता दें, आज से ही वीइकल स्क्रैपेज पॉलिसी के साथ ट्रैफिक रूल्स में भी कुछ जरूरी बदलाव आपको देखने को मिलेंगे। अगर आप एक चालक है तो आपको इनके बारे में पता होना चाहिए। बजट 2023 पेश करते वक्त वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि अब 15 साल से पुराने वाहनों की स्क्रैपिंग की जाएगी। खास तौर पर स्क्रैपिंग राज्य और केंद्र सरकार के अस्पतालों या ऑफिसेस में इस्तेमाल होने वाले 15 साल से पुराने वाहनों के साथ होगी और उन्हें डिस्पोज किया जाएगा। टाटा मोटर्स ने मार्केट में पेश किया Tata Punch Camo Edition, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल…
दरअसल आपको बता दें, सरकार जीरो एमिशन को अचीव करने की कोशिशों में लगी है। सरकार इलेक्ट्रिक वीइकल्स के प्रचार-प्रसार के साथ पुराने वाहन को हटाने की कोशिश में जोर – शोर से लगी है, जिनसे वातावरण में प्रदूषण फैलता है। 15 साल से पुराने वाहनों का रजिस्ट्रेशन सरकार द्वारा रद्द किया जाएगा। हालाँकि अभी आर्मी या स्पेशल पर्पज पुराने वाहनों को इस नियम से बाहर रखा गया है, क्योंकि वे केवल किसी खास काम में ही इस्तेमाल किये जाते हैं।
आज से यानि एक अप्रैल 2023 से बीएस6 कंप्लायंट वाहनों को RDE मानदंडों पर खड़ा उतरना होगा, ऐसे में गाड़ियों को अपग्रेड करने के काम में कार कंपनियां तेजी दिखा रही है।इससे टू-व्हीलर्स की कीमतें भी बढ़ सकती हैं। आपको बता दें बड़े शहरों में ट्रैफिक नियम भी सख्त हो गए है और नियम का पालन न करने पर अच्छे-खासे जुर्माने के साथ जेल भी हो सकती है।
- New Hero Xoom 110: हीरो जूम को मिला बहुत बड़ा अपडेट, माइलेज और फीचर्स देख होंडा का हालत ख़राब
- 2025 Maruti SUZUKI ALTO K10 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Alto | ₹2.21 Lakh | Features & Design.👌👌👌
- New Honda SP 125: डिजाइन, परफॉर्मेंस और माइलेज का जबरदस्त कॉम्बिनेशन
- 2025 SUZUKI ALTO 800 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Suzuki Cars | ₹2.61 Lakh में| Features & Launch Date.👌👌👌
- Maruti Suzuki Servo लंच को तैयार! कीमत सुन लोग हो जाएंगे बेहाल