2022 में सबसे ज्यादा बिकी Suzuki की मोटरसाइकिलें, जानिए कितना हुआ कंपनी को मुनाफा…

बढ़िया रही सुजुकी मोटरसाइकिलें सेल

कंपनी ने बताया की पूरे वित्त वर्ष 2022-23 की कुल बिक्री 24.3 % बढ़कर 938371 यूनिट्स हो गई जो कि 31 मार्च 2022 को समाप्त हुए वित्तीय वर्ष में 754938 यूनिट्स थी। Suzuki के लिए पिछले कुछ महीने बेहद खास रहे। क्योंकि कंपनी ने इन महीनो में 97,584 यूनिट्स वाहनों बेचा, जो पिछले साल 2022 की इसी अवधि से 49 फीसद ज्यादा है। कंपनी ने भारतीय बाजार में 73,069 यूनिट्स बेचीं और पिछले महीने में 24,515 यूनिट्स का निर्यात भी किया। आपको श्याद पता न हो, सुजुकी मोटरसाइकिल ने मार्च 2022 में कुल 65,495 वाहन बेचे थे।

ये भी पढ़े: Auto Expo 2023 में होगी लॉन्च ये 4 स्पीड गियबॉक्स वाली Matter Energy Electric Bike, जानें इसकी पूरी डिटेल

कंपनी ने कहा…

कंपनी ने अपने बयान में बताया कि पूरे वित्त वर्ष 2022-23 के लिए कुल बिक्री 24.3 % से बढ़कर 9,38,371 यूनिट्स हो गई है, जो कि 31 मार्च साल 2022 को समाप्त हुए वित्तीय वर्ष में 754,938 यूनिट्स थी।

सुजुकी मोटरसाइकिल की इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में बिक्री और विपणन के साथ – साथ बिक्री के बाद के उपाध्यक्ष रहे देवाशीष हांडा ने कहा कि सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने मार्च में 97,584 यूनिट्स की हाई मंथली बिक्री की है । मार्च 2022 की तुलना करे तो यह साल-दर-साल 49 % की बढ़ोतरी हुई है। वित्तीय वर्ष 2023 की बात करे तो कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2023 की तुलना में 24.3% की दो अंकों की बिक्री वृद्धि की है।
कंपनी ने ये भी कहा कि साल 2022 उसके लिए एक महत्वपूर्ण साल था क्योंकि कंपनी ने वी-स्ट्रॉम एसएक्स लॉन्च की और साथ ही में 250-सीसी एडवेंचर स्पोर्ट्स सेगमेंट में भी कदम रखा।

Suzuki V-strom Bike

साल 2022 में सुजुकी मोटरसाइकिल ने वी-स्ट्रॉम एसएक्स को लॉन्च किया, जिसको भारत में लोगो से काफी प्यार मिला है। इसी बाइक के सहारे कंपनी ने एडवेंचर स्पोर्ट्स सेगमेंट में भी धाकड़ एंट्री मार ली थी। आने वाले समय में आपको बता दे, सुजुकी कंपनी कटाना लॉन्च कर सकती है।

अभी की बात करे तो Suzuki V-Strom SX की कीमत 2.12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। मोटरबाइक 19 इंच के फ्रंट व्हील पर सेमी-नॉबी टायर के साथ आपको मिलेगी। साथ ही Suzuki V-Strom SX में Suzuki Oil-Cooling System (SOCS) इंजन दिया गया है, जो बेहतरीन पीकअप के लिए जानी जाती है।

LATEST LINKS:-