कई लोगों को लगता है कि थोड़ी सी ही तो पी है मैं तो आराम से ड्राइव कर सकता हूं तो ऐसे लोगों को सतर्क होने की जरूरत है क्योंकि पुलिस लाई है ऐसा नियम जिसके वजह से आपको 2 साल तक जेल में चक्की पीसनी पड़ सकती है। क्योंकि ड्राइव एंड ड्राइव तो हर आदमी को हंसी मजाक लगता है। लेकिन बढ़ता एक्सीडेंट रेट देखते हुए सरकार ने नियम निकाला है जिसका सख्ती से पालन किया जाएगा। और जिन लोगों को अभी भी लगता है कि सरकार तो हर बार नियम निकालती है मगर कुछ कर नहीं पाती तो ये सोचना बहुत घातक साबित हो सकता है। क्योंकि हम बताने वाले हैं इस नियम के बारे में डीटेल्स, जिससे कोई कन्फ्यूजन न हो
क्या नियम निकाला है सरकार ने
दुर्घटना का रेट दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है कभी कुछ तो कभी कोई, कहीं न कही से एक्सीडेंट के केस आते ही रहते हैं। अब ऐसे में पुलिस करे भी तो क्या। क्योंकि आम जनता को तब तक कोई बात सुनाई नही पड़ती जब तक उसमे चालान या फाइन जैसी चीजें न हो। इसीलिए तो कई सारे लोग इन नियमों को मानने से सिरे से मना कर देते हैं। लेकिन अब ये ‘no’ हानिकारक हो सकता है।
ये भी पढ़े: यू हीं नहीं Tata और Maruti की कारें पहाड़ों की रानी कहलाती, जानें इसमें ऐसा क्या कुछ खास जो इनको मिला ये नाम
आपको बता दें कि पहले इस नियम के लिए कोई भी सख्ती से नहीं पेश आता था। लेकिन आज के समय में अगर आप पहली बार शराब पीकर गाड़ी चलाते दिखाई पड़ते हैं तो आपको 10 हजार का फाइन भरना पड़ सकता है। वहीं अगर आप दोबारा शरण पीकर गाड़ी चलाते पकड़े जाते है तो ये जुर्माना बढ़कर 15 हजार तक हो जाता है और अगर अधिकारी ज्यादा ही खुश है तो आपको दो साल तक की जेल भी करवा सकता है और ये सब कानून के प्राविधानों के अंदर आता है जिसे आप चाहकर भी नकार नहीं सकते हैं।
बताया जा रहा है कि यातायात दुर्घटनाओं को ध्यान में रखकर इस नियम को लागू किया जा रहा है क्योंकि कई ऐसे लोग समाज में मौजूद हैं जो कि हर रोज शराब पीकर गाड़ी चलाते हैं। और ये न सिर्फ बाकियों के लिए बल्कि शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के लिए एक सुरक्षित कदम है।
LATEST POSTS:-
- Toll Tax Hike: चुनाव के बाद केंद्र सरकार ने बढ़ाया टैक्स, आज से लागू होगा अतिरिक्त टोल टैक्स
- बाजार में धमाल मचाने आ रही है Royal Enfield Guerrilla 450 बाइक, लोगो से हुआ खुलासा
- 2024 Maruti Suzuki Swift: शानदार डिजाइन और बेजोड़ फीचर्स के साथ लॉन्च हुई नई मारुति स्विफ्ट
- Maruti Suzuki Swift: नए मॉडल के लॉन्च से पहले मारुति पुराने मॉडल पर 38,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है।
- Mahindra XUV700 Blaze: महिंद्रा ने लॉन्च किया जबरदस्त फीचर्स वाला XUV700 का नया वेरिएंट