रोज़ पीने वाले सावधान! अगर शराब पीकर चलाई गाड़ी तो पुलिस कर देगी दो साल के लिए अंदर

Harsh Singh
3 Min Read
drink-and-drive

कई लोगों को लगता है कि थोड़ी सी ही तो पी है मैं तो आराम से ड्राइव कर सकता हूं तो ऐसे लोगों को सतर्क होने की जरूरत है क्योंकि पुलिस लाई है ऐसा नियम जिसके वजह से आपको 2 साल तक जेल में चक्की पीसनी पड़ सकती है। क्योंकि ड्राइव एंड ड्राइव तो हर आदमी को हंसी मजाक लगता है। लेकिन बढ़ता एक्सीडेंट रेट देखते हुए सरकार ने नियम निकाला है जिसका सख्ती से पालन किया जाएगा। और जिन लोगों को अभी भी लगता है कि सरकार तो हर बार नियम निकालती है मगर कुछ कर नहीं पाती तो ये सोचना बहुत घातक साबित हो सकता है। क्योंकि हम बताने वाले हैं इस नियम के बारे में डीटेल्स, जिससे कोई कन्फ्यूजन न हो

क्या नियम निकाला है सरकार ने

दुर्घटना का रेट दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है कभी कुछ तो कभी कोई, कहीं न कही से एक्सीडेंट के केस आते ही रहते हैं। अब ऐसे में पुलिस करे भी तो क्या। क्योंकि आम जनता को तब तक कोई बात सुनाई नही पड़ती जब तक उसमे चालान या फाइन जैसी चीजें न हो। इसीलिए तो कई सारे लोग इन नियमों को मानने से सिरे से मना कर देते हैं। लेकिन अब ये ‘no’ हानिकारक हो सकता है।

ये भी पढ़े: यू हीं नहीं Tata और Maruti की कारें पहाड़ों की रानी कहलाती, जानें इसमें ऐसा क्या कुछ खास जो इनको मिला ये नाम

आपको बता दें कि पहले इस नियम के लिए कोई भी सख्ती से नहीं पेश आता था। लेकिन आज के समय में अगर आप पहली बार शराब पीकर गाड़ी चलाते दिखाई पड़ते हैं तो आपको 10 हजार का फाइन भरना पड़ सकता है। वहीं अगर आप दोबारा शरण पीकर गाड़ी चलाते पकड़े जाते है तो ये जुर्माना बढ़कर 15 हजार तक हो जाता है और अगर अधिकारी ज्यादा ही खुश है तो आपको दो साल तक की जेल भी करवा सकता है और ये सब कानून के प्राविधानों के अंदर आता है जिसे आप चाहकर भी नकार नहीं सकते हैं।

बताया जा रहा है कि यातायात दुर्घटनाओं को ध्यान में रखकर इस नियम को लागू किया जा रहा है क्योंकि कई ऐसे लोग समाज में मौजूद हैं जो कि हर रोज शराब पीकर गाड़ी चलाते हैं। और ये न सिर्फ बाकियों के लिए बल्कि शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के लिए एक सुरक्षित कदम है।

LATEST POSTS:-

Share This Article
Follow:
2 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह मोटर रडार को अपने कार्यों से लगातार योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष ऑटोमोबाइल बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को मोटर रडार के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। आपको जान कर हैरानी होगी की एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2023 में ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब मोटर रडार को योगदान दे रहे हैं।