यू हीं नहीं Tata और Maruti की कारें पहाड़ों की रानी कहलाती, जानें इसमें ऐसा क्या कुछ खास जो इनको मिला ये नाम

भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक दमदार कारें मौजूद है। वहीं गर्मी भी काफी तेजी से दिन पर दिन बढ़ते जा रही है। इस समय में लोग अपनी कार से हिल स्टेशन या पहाड़ी इलाकों पर चले जाते हैं ताकि उनको दिल्ली,एनसीआर वाली उबलती गर्मी से आराम मिले। छोटी कार जितनी सस्ती होती है उतना ही उनका इंजन दमदार होता है। अगर आप भी पहाड़ पर अपनी कार से जाना चाहते हैं और आपके पास अभी कार नहीं है और आप अपने लिए एक नई कार खरीदने के लिए सोच रहे हैं तो आज हम आपके लिए पहाड़ी इलाकों पर चलने वाली कार की लिस्ट लेकर आए हैं। चलिए देखते हैं इसमें क्या कुछ खास है।

अगर बात पहाड़ी इलाकों की करें तो, ऐसे रास्तो पर चलाने के लिए एक ऐसी कार की जरुरत होती है जिसका इंजन सामान्य कार से अधिक दमदार है। इसके साथ ही वो हैंडलिंग में भी आरामदायक हो और उनका ग्राउंड क्लीयरेंस भी अच्छा हो। इसके अलावा उन कारों में अच्छे -खासे फीचर्स भी हो चलिए आपको इन कारों के बारे में बताते हैं।

Table of Contents

Maruti Alto K10

मारुति भारतीय बाजार में सबसे अधिक कारों की सेल करने वाली कंपनी में से एक है। इस कार की लंबाई चार मीटर से छोटी है जिसके कारण ये कार पहाड़ो पर आराम से चलती है। पहाड़ों पर चढ़ाई के समय हल्के वजन वाली कार अधिक पसंद की जाती है। जिसके कारण ये आरामदायक होती है। इसका वजन  850Kg है।

Tata Tiago

भारतीय बाजार में टाटा सबसे अधिक कारों की सेल करने वाली कंपनी में से एक है। ये कारें सेफ्टी के मामले में भी काफी बढ़िया है। इस कार में आपको 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है जो 86 पीएस की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस कार में आराम से 4 लोग बैठ सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Flying Car: रोड ट्रैफिक से मिलेगी मुक्ति, 2024 में Suzuki ले कर आ रही फ्लाइंग कार

Tata Nexon

अगर आपका बजट कम है और आप अपने लिए एक छोटी कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो टाटा की ये कार आपके लिए बेहतर साबित हो सकती है। Tata Nexon एसयूवी कार में पेट्रोल और डीजल इंजन दोनों का विकल्प मिलता है। टाटा नेक्सॉन का इंजन 5500 rpm पर 120 PS का पावर और 1750-4000 rpm पर 170 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं टाटा नेक्सॉन का डीजल इंजन 3750rpm पर 113.42bhp का पावर और 1500-2750rpm पर 260Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

Mahindra Bolero

महिंद्रा की ये कार सबसे अधिक बिकने वाली में से एक है। अगर आपका बजट 9 से 12 लाख रुपये का है तो ये कार आपके लिए बेस्ट हो सकती है। ये एक 7 सीटर कार  है। इसमें आपको अच्छा-खासा स्पेस मिल जाता है।

Latest Post-