Toyota Innova Hycross MPV varient
टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस को अगर आप खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको सबसे पहले इस गाड़ी के सभी वेरिएंट और उसके फीचर्स के बारे में जानना लेना चाहिए। आपको ये Innova Hycross MPV शुरुातीकीमतों पर 18.55 लाख रुपये की पड़ सकती है, वहीं टॉप मॉडल की कीमत इससे ज्यादा है। टॉप मॉडल आपको लगभग 30 लाख का पद सकता है। चलिए जानते है क्या इस कार में खास बात।
Innova Hycross MPV को कंपनी ने कुल 5 वेरिएंट ऑप्शन में लॉन्च किया है, जिसमें G, GX, VX, ZX, और ZX (O) वेरिएंट आपको मिलते हैं। कंपनी ने हाल ही में बताया की है ZX, और ZX (O) वेरिएंट की बुकिंग को कुछ कारणों के चलते अभी बंद कर दिया गया है। आपके पास अभी 3 वेरिएंट की बुकिंग का ऑप्शन मौजूद है। आइये जानते हैं इन तीनों वेरिएंट में कौन से खास फीचर्स है।
Toyota Innova Hycross G varient
Toyota Innova Hycross G varient इस कार का बेस वेरिएंट मॉडल है, जिसे ज्यादातर कैब एग्रिगेटर्स खरीदते है। इसमें आपको इतने एडवांस और खास फीचर्स देखने को नहीं मिलते हैं, जो और टॉप वेरिएंट में मिलते ते हैं। जी वेरिएंट में आपको ऑटो एलईडी हेडलैम्प्स 16-इंच स्टील व्हील्स, ब्लैक फैब्रिक अपहोल्स्ट्री मिल जाता है। साथ ही यही एक 4-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, डुअल फ्रंट एयरबैग्स, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल-होल्ड असिस्ट, 4.2-इंच एमआईडी डिस्प्ले के साथ एक एनालॉग स्पीडोमीटर मिल जाता है। इसके अलावा भी बात करे फीचर्स की तो इसमें वाशर के साथ एक रियर वाइपर, स्टीयरिंग व्हील के लिए टिल्ट और टेलिस्कोपिक एडजस्टमेंट, स्पॉइलर, पुश-बटन स्टार्ट, पावर विंडो और बॉडी कलर्ड ORVM ऑफर आपको किया जा सकता है।
Toyota Innova Hycross GX varient
इस वेरिएंट में वो सारे फीचर्स आपको मिल जाएंगे, जो आपको जी वेरिएंट में ऑफर कंपनी द्वारा किया जा रहा है, इससे अलग भी इसमें कई अपडेटेड फीचर्स और मिलते है, जैसे एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक एसओएस इमरजेंसी कॉल सिस्टम आपको मिलता है। स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, एक रियर पार्किंग कैमरा, ऊंचाई-समायोज्य ड्राइवर सीट, बेंच सीट के साथ दूसरी लाइन मेंआर्मरेस्ट और पावर फोल्डिंग मिरर आपको दिए जाते है।
Toyota Innova Hycross VX varient
बात करे वीएक्स की तो इसमें जी और जीएक्स वेरिएंट में ऑफर किए गए सभी फीचर्स आपको देखने को मिलेंगे। इससे अलग भी VX वेरिएंट में 17-इंच के अलॉय व्हील, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, डुअल-टोन फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, 6-स्पीकर ऑडियो सिस्टम आपको मिल जाता है। एक रियर सनशेड, एक 360-डिग्री कैमरा, पैडल शिफ्टर्स, एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम भी आपको मिलता है। साथ ही डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रिट्रैक्टेबल सनशेड और सॉफ्ट-टच डैशबोर्ड जैसे फीचर्स आपको मिल जाते है। इसको आप एक फीचर्स लोडेड मॉडल समझ सकते है जिसमे कोई दोराहे नहीं है।
LATEST LINKS:-
- Toll Tax Hike: चुनाव के बाद केंद्र सरकार ने बढ़ाया टैक्स, आज से लागू होगा अतिरिक्त टोल टैक्सआज सोमवार 3 जून से देश के सभी राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल में औसतन 5% की बढ़ोतरी हो गई है। … Read more
- बाजार में धमाल मचाने आ रही है Royal Enfield Guerrilla 450 बाइक, लोगो से हुआ खुलासाHimalayan 450 मॉडल के बाद Guerilla 450 बाइक आने वाली है जी हां, आपने सही सुना इसी नाम के साथ … Read more
- 2024 Maruti Suzuki Swift: शानदार डिजाइन और बेजोड़ फीचर्स के साथ लॉन्च हुई नई मारुति स्विफ्टमारुति सुजुकी ने फोर्थ जेनरेशन Swift हैचबैक मॉडल का इंतजार खत्म करते हुए आज भारत में आधिकारिक तौर पर लॉन्च … Read more
- Maruti Suzuki Swift: नए मॉडल के लॉन्च से पहले मारुति पुराने मॉडल पर 38,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है।नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift) कुछ ही दिनों में भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाली है। चौथी पीढ़ी … Read more
- Mahindra XUV700 Blaze: महिंद्रा ने लॉन्च किया जबरदस्त फीचर्स वाला XUV700 का नया वेरिएंटMahindra XUV700 Blaze Edition को पहली मई को चुपचाप लॉन्च किया गया था। फरवरी में, कंपनी ने थार रेगिस्तान के … Read more