लॉन्च के कुछ महीने के अंदर ही टॉप सेलिंग कार बन चुकी Maruti FRONX को लेकर एक बड़ी अपडेट आ रही है, जिसमें ये कहा जा रहा है की Brezza की तर्ज पर मारुती सुजुकी फ्रॉन्क्स के प्लेटफार्म को टोयोटा मोटर्स के साथ शेयर करने जा रही है। इस खबर ने तूल तब पकड़ी जब हाल ही में मारुती सुजुकी ने invicto को लॉन्च किया था, ये कार toyota innova hycross के प्लेटफार्म पर बेस्ड है। चलिए आपको fronx की खूबियों के बारे में बताते हैं, जोकि हूबहू टोयोटा की नई कार में देखने को मिलने वाले हैं।
इंजन
Maruti FRONX एक पांच सीटर suv है, जो परफॉरमेंस के मामले में अभी तक काफी सही शाबित हो रही है। इसमें बैठने के लिए कम्फर्टेबल सीट्स के साथ बढ़िया स्पेस भी मल जाता है, इसके साथ सफर को आरामदायक बनाने में सहूलियत होगा। अगर नहीं पता तो बता दें की fronx के टॉप मॉडल में मारुती बलेनो के इंजन का प्रयोग किया गया है। कार में एक 998 सीसी का इंजन है, जोकि 98.69bhp की पावर जेनरेट कर रहा है, इसके साथ ये 147.6Nm का पीक टॉर्क भी जेनरेट करने की क्षमता लेकर आ रहा है। इसे 6-Speed AT ऑटोमैटिक गियर ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।
20.01kmpl माइलेज का दावा कार की पहचान को और भी धाकड़ बना देता है। इसमें 37 लीटर का फ्यूल टैंक भी मिलता है, जोकि यात्रा में काफी काम आ सकता है। फ्यूल टैंक को फुल करने पर 720 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय कर सकते हैं। फ्रंट में MacPherson Strut और रियर में Torsion Beam सस्पेंशन के साथ टिल्ट और टेलीस्कोपिक वे में अडजस्टेबल स्टीयरिंग मिल जाती है।
ये भी पढ़ें: 17 अक्टूबर को अमेरिकी तिजोरी से लीक होने वाली है Tata की दो नई कारों की कीमत
3995mm लंबाई, 1765mm चौड़ाई, 1550mm उंचाई, 2520mm लंबे व्हील बेस साथ कार का डिज़ाइन आकर्षक हो जाता है। कार के बाहर इलेक्ट्रिक फोल्डिंग रियर व्यू मिरर (Electric Folding Rear View Mirror), रियर विंडो वाइपर (Rear Window Wiper), रियर विंडो वॉशर (Rear Window Washer), रियर विंडो डिफॉगर (Rear Window Defogger), अलॉय व्हील्स (Alloy Wheels), रियर स्पॉइलर (Rear Spoiler), आउटसाइड रियर व्यू मिरर टर्न इंडिकेटर (Outside Rear View Mirror Turn Indicators) और इंटरग्रटेड ऐन्टेना (Intergrated Antenna) मिल जाता है।
इन सभी खूबियों के साथ कार की कीमत 7.46 लाख रुपये बेस मॉडल के साथ 13.13 लाख रुपये तक जाती है, ऑन रोड कीमत आपके राज्य/शहर में बदल भी सकती है।
Latest posts:-
- Yamaha ने लॉन्च किया बाइक जैसा दिखने वाला जबरदस्त स्कूटर, फीचर्स सुन जायेंगे हैरान!
- टोयोटा की पहली इलेक्ट्रिक Urban Cruiser EV SUV लॉन्च को तैयार, लुक और फीचर्स देख उड़ जायेंगे होश
- Royal Enfield का दबदबा ख़त्म! TVS Apache Adventure का दौर शुरू
- सिर्फ 10 हजार रुपये में घर ले जाएं दुनिया की पहली CNG बाइक
- Toll Tax Hike: चुनाव के बाद केंद्र सरकार ने बढ़ाया टैक्स, आज से लागू होगा अतिरिक्त टोल टैक्स