Top 5 Under Budget Car: भारतीय बाजार में अब कई सारी चार पहिया गाड़ियों की ऑप्शन मौजूद है। ऐसे में बहुत से ग्राहकों को यह समझ में नहीं आता है कि कौन सी कार उनके लिए बेहतर हो सकती है वो भी बजट के अंदर। वैसे तो कई ऐसी कारें मौजूद है जो बजट के अंदर आती है, लेकिन आज हम आपको इस खबर में ऐसी 5 कारों (Top 5 Under Budget Car) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें फिलहाल सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है और इनकी कीमत 5 लाख रुपए से काम होने वाली है। साथी हम आपको इसके इंजन पावर के बारे में भी बताएंगे, जिससे आपको इस पर और ज्यादा भरोसा हो सके।
Maruti Alto 800
Maruti Suzuki कंपनी के इस कार की एक्स शोरूम कीमत आपको 3.54 लाख रुपए पड़ती है, जिसमें में आपको 796 cc की Bs6 इंजन देखने को मिल जाती है। और यह कार आपको पेट्रोल और CNG दोनों वेरिएंट में मौजूद है। पेट्रोल वेरिएंट के साथ यह कार लगभग 31 kmpl तक की माइलेज दे सकती है।
Renault Kwid
Reanult मोटर कंपनी के इस कार की एक्स शोरूम कीमत आपको 4.69 लाख रुपए पड़ती है, जिसमें में आपको 999 cc की Bs6 इंजन देखने को मिल जाती है। और यह कार आपको सिर्फ पेट्रोल वेरिएंट में मौजूद है। पेट्रोल वेरिएंट के साथ यह कार लगभग 22 kmpl तक की माइलेज दे सकती है।
ये भी पढ़ें: 350km रेंज के साथ आने वाली Maruti Suzuki Swift Ev की कीमत सुन आज ही लगा लेंगे लाइन
Maruti S-Presso
Maruti Suzuki मोटर कंपनी के इस कार की एक्स शोरूम कीमत आपको लगभग 4.26 लाख रुपए पड़ती है, जिसमें में आपको 998 cc की Bs6 इंजन देखने को मिल जाती है। और यह कार आपको पेट्रोल और CNG दोनों वेरिएंट में मौजूद है। पेट्रोल वेरिएंट के साथ यह कार लगभग 32 kmpl तक की माइलेज दे सकती है।
Bajaj Qute (RE60)
Bajaj मोटर कंपनी के इस कार की एक्स शोरूम कीमत आपको 3.60 लाख रुपए पड़ती है, जिसमें में आपको 216 cc की Bs6 इंजन देखने को मिल जाती है। और यह कार आपको सिर्फ CNG वेरिएंट में मौजूद है। CNG वेरिएंट के साथ यह कार लगभग 31 km/kg तक की माइलेज दे सकती है।
Maruti Alto k10
Maruti Suzuki मोटर कंपनी के इस कार की एक्स शोरूम कीमत आपको लगभग 3.99 लाख रुपए पड़ती है, जिसमें में आपको 998 cc की Bs6 इंजन देखने को मिल जाती है। और यह कार आपको पेट्रोल और CNG दोनों वेरिएंट में मौजूद है। पेट्रोल वेरिएंट के साथ यह कार लगभग 33 kmpl तक की माइलेज दे सकती है।
Latest posts:-
- नए डिज़ाइन के साथ लॉन्च हुई ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660, कीमत सुन होश उड़ जायेंगे
- New Hero Xoom 110: हीरो जूम को मिला बहुत बड़ा अपडेट, माइलेज और फीचर्स देख होंडा का हालत ख़राब
- 2025 Maruti SUZUKI ALTO K10 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Alto | ₹2.21 Lakh | Features & Design.👌👌👌
- New Honda SP 125: डिजाइन, परफॉर्मेंस और माइलेज का जबरदस्त कॉम्बिनेशन
- 2025 SUZUKI ALTO 800 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Suzuki Cars | ₹2.61 Lakh में| Features & Launch Date.👌👌👌