Top 5 mileage Bike In India: आज हम आपको भारत के 5 ऐसे मोटरसाइकिल के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें सिर्फ और सिर्फ उसके माइलेज को लेकर जाना जाता है। इसी में कई ऐसी मोटरसाइकिल भी है, जिनके माइलेज के संग इंजन पावर और मजबूती के चर्चे भी काफी चलते हैं। साथ ही हम आपको इन मोटरसाइकिलों के कीमत और इंजन पावर के बारे में भी बताएंगे। खबर को आखिरी तक पढ़े आखरी वाला है सबकुछ में बेहतर।
Bajaj Platina 100
बजाज कंपनी की यह बाइक अपने माइलेज को लेकर पूरे भारत में प्रसिद्ध है। यह बाइक आपको लगभग 75 kmpl तक की माइलेज दे सकती है। साथ ही इसमें आपको 102 cc की इंजन भी देखने को मिल जाती है। वहीं, इसकी शुरुआती ऑन रोड कीमत लगभग 82,000 रुपए के करीब है।
Hero Splendor Plus
माइलेज के साथ-साथ अपने इंजन पावर और मजबूती के लिए जाने जाने वाली यह बाइक आपको लगभग 65-70 kmpl तक की माइलेज दे सकती है। साथ ही इसमें आपको 97.2 cc की इंजन भी देखने को मिल जाती है। वहीं, इसकी शुरुआती ऑन रोड कीमत लगभग 89,000 रुपए के करीब है।
ये भी पढ़ें: Suzuki motorcycle India की जून में हुई बल्ले बल्ले, सेल हुई 80,737 यूनिट
Honda SP 125
फिलहाल अपने इंजन पावर और माइलेज के मामले में दूसरे नंबर की बाइक कहे जाने वाली SP 125 आपको लगभग 65 kmpl तक की माइलेज दे सकती है। साथ ही इसमें आपको 124 cc की इंजन भी देखने को मिल जाती है। वहीं, इसकी शुरुआती ऑन रोड कीमत लगभग 1,00,000 रुपए के करीब है।
Bajaj CT 125X
बजाज कंपनी की प्लैटिना के बाद दूसरे नंबर पर आने वाली है बाइक आपको लगभग 60-65 kmpl तक की माइलेज दे सकती है। साथ ही इसमें आपको 124.4 cc की इंजन भी देखने को मिल जाती है। वहीं, इसकी शुरुआती ऑन रोड कीमत लगभग 90,000 रुपए के करीब है।
TVS Raider 125
टीवीएस मोटर कंपनी की यह पहली ऐसी बाइक है जो अपने माइलेज को लेकर काफी जानी जाती है। यह बाइक आपको लगभग 60 kmpl तक की माइलेज दे सकती है। साथ ही इसमें आपको 124.8 cc की इंजन भी देखने को मिल जाती है। वहीं, इसकी शुरुआती ऑन रोड कीमत लगभग 1,06,000 रुपए के करीब है।
Latest posts:-
- मारुति सुजुकी ने लांच की 6 एयरबैग वाली अल्टो 800 कार: सेफ्टी और डिज़ाइन का बेहतरीन कॉम्बिनेशन
- Yamaha ने लॉन्च किया बाइक जैसा दिखने वाला जबरदस्त स्कूटर, फीचर्स सुन जायेंगे हैरान!
- टोयोटा की पहली इलेक्ट्रिक Urban Cruiser EV SUV लॉन्च को तैयार, लुक और फीचर्स देख उड़ जायेंगे होश
- Royal Enfield का दबदबा ख़त्म! TVS Apache Adventure का दौर शुरू
- सिर्फ 10 हजार रुपये में घर ले जाएं दुनिया की पहली CNG बाइक