जापान की वाहन निर्माता कंपनी Suzuki ने भारतीय बाजार में अपनी दोपहिया वाहनों की बिक्री में बढ़ोतरी हासिल की है आपको बता दे सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने कहा है कि घरेलू बाजार में उसकी बिक्री जून के महीने में 18.7% बढ़कर 80,737 यूनिट हो गई है। भारतीय बाजार में यह कंपनी कुल 7 बाइक और तीन स्कूटर की सेल करती है चलिए आपको इसके बारे में और जानकारी देते हैं।
जून की सेल्स रिपोर्ट
जून के 1 तारीख को सिर्फ रिपोर्ट आ चुकी हैं ऐसे में सभी कंपनियां गदगद हैं तो कुछ असंतुष्ट हैं बिक्री के कारण सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया की बिक्री में बढ़ोतरी हुई है। इसकी तुलना पिछले साल के इसी महीने से करे तो कंपनी ने जून 2022 में 68,018 यूनिट सेल की थी। कंपनी आंकड़े से काफी उत्साहित है क्योंकि जिस हिसाब से यहां पर कंपनी अपने प्रोडक्ट बेचती है उस हिसाब से इसकी सेल काफी बढ़िया हुई है।
भारत में बिकती है ये बाइक्स
जैसा कि हमने आपको बताया भारत में कंपनी 7 बाइक और 3 स्कूटर की सेल करती है। इस लिस्ट में शामिल- सुजुकी हायाबूसा, सुजुकी जिक्सर एसएफ 250, सुजुकी जिक्सर एसएफ, सुजुकी वी स्ट्रॉम एसएक्स, सुजुकी वी स्ट्रॉम 650 एक्सटी, सुजुकी कटाना और सुजुकी जिक्सर 250 बाइक्स सेल करती है। स्कूटर में सुजुकी एक्सेस 125, सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट और सुजुकी अवेनिस शामिल है।
ये भी पढ़ें:Skoda Kushaq Matte edition हुई लॉन्च, पढ़ें कीमत से लेकर स्पेसिफिकेशन्स की पूरी जानकारी
कंपनी का बयान
मार्केट में जितनी तेजी से इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड बढ़ रही है इससे यह उम्मीद लगाई जा रही है कि सुजुकी मोटर इंडिया का प्रोडक्ट भी जल्द ही लांच होने वाला है जी हां वाहन निर्माता कंपनी भारतीय बाजार में जल्द ही Suzuki Access Electric या फिर कोई और इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर को लेकर आने वाली है। हालांकि कंपनी की ओर से इसको लेकर अभी तक कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है। अब देखना होगा की कंपनी इस संदर्भ में क्या बयान देती है, क्योंकि आने वाले समय में और भी कई बड़ी कंपनियां अपनी बाइक्स और स्कूटर्स को इलेक्ट्रिक पावर पर बनाने वाली हैं। ऐसे में सुजुकी कंपनी ये बिलकुल भी नहीं चाहेगी की वो इस मामले में पीछे रहे।
Latest posts:-
- Kushaq और Slavia पर बंपर ऑफर दे रही है Skoda, इतने में एक स्कूटर खरीद सकते
- EV Car: ये हैं 500km रेंज के साथ बिकने वाली चार इलेक्ट्रिक गाड़ियां, जानिए क्या कहते…
- E-Scooter: Ola, TVS को पछाड़कर इस कंपनी ने इलेक्ट्रिक स्कूटर ऑफ द ईयर का जीता अवॉर्ड
- SP 125 Sports edition और Pulsar N150 के बीच होने जा रहा है बड़ा मुकाबला, कौन
- Hero Motocorp ने दिया बड़ा झटका, कल से महंगी हो जाएंगी ये बाइक्स