प्रीमियम सेगमेंट में आज एक से बढ़कर एक बाइक्स मौजूद हैं, लेकिन उनके बारे में अभी भी कुछ असमंजस की स्थिति नजर आती है। अगर आप भी राइड पर जाने के शौक़ीन हैं साथ में दमदार बाइक की तलाश कर रहे हैं तो इस आर्टिकल में आपको काफी कुछ मिलने वाला है।
हाल के दिनों में लॉन्च हुई कुछ बाइक्स ने जमकर लोगों का ध्यान आकर्षित किया है, लेकिन कुछ प्लेयर्स ऐसे भी हैं जो पिछले काफी समय से अपनी परफॉरमेंस को लेकर डटे हुए हैं। आइये आपको तीन ऐसी बाइक्स के बारे में जानकारी देते हैं, जिनका नाम ही काफी है पहचान बताने की लिए है।
Kawasaki Ninja 400
इस बाइक को भारत में जुलाई 2021 में लॉन्च किया गया है। हालाँकि, अबतक इसके कई अलग-अलग वैरिएंट्स को भी लॉन्च किया जा चुका है। Ninja 400 अपने सेगमेंट में सबसे दमदार मानी जाती है। प्रीमियम होने की वजह से इसकी कीमत भी प्रीमियम है, दिल्ली में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 4.60-4.75 लाख रुपये से शुरू होती है।इसमें 399 सीसी का इंजन है, जो 48.3 पीएस की पावर पैदा कर सकता है, सेफ्टी के लिए दोनों टायर्स में डिस्क ब्रेक और डुअल चैनल एबीएस मिलेगा, राइड का मजा लेने के लिए बाइक को 190 किमी प्रति घंटा है की स्पीड से भी भगा सकते हैं।
ये भी पढ़ें: Best Mileage bike: ये हैं एक लाख रुपये से कम में 70kmpl का माइलेज लेकर आने वाली बाइक्स
2024 KTM 390 Duke
नई KTM 390 Duke को पिछले महीने बाजार में लॉन्च किया गया था। इसे युवाओं में काफी पसंद किया जा रहा है। यह बाइक नए लुक, इंजन और परफॉर्मेंस के साथ आती है, जोकि सीधे तौर पर परफॉरमेंस में भी देखने को मिलता है। 400 सीसी सेगमेंट में 390 Duke एक बेहतरीन विकल्प है।
मार्केट में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 3.10 लाख रुपये है। बात इंजन की करें तो बाइक में 399 सीसी का इंजन मिलेगा जो 46 पीएस की पावर जेनरेट करने की क्षमता लेकर आ रहा है और कंपनी जो दावा करती है उसके मुताबिक 0-60 की स्पीड पकड़ने में बाइक को मात्र 2.4 सेकंड का समय लगता है।
KTM RC 390
दमदार फीचर्स और तगड़े लुक के साथ आने वाली KTM RC 390 से भी मुकाबला करना अन्य के लिए मुश्किल हो रहा है। इस बाइक में 373 सीसी का इंजन है, जो 43hp की पावर देता है। बात माइलेज की करें तो ARAI से इसे 26kmpl माइलेज का सर्टिफिकेट दिया गया है। 170kmph की टॉप स्पीड के साथ राइड का मजा कई गुना बढ़ने वाला है।
Latest posts:-
- नए डिज़ाइन के साथ लॉन्च हुई ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660, कीमत सुन होश उड़ जायेंगे
- New Hero Xoom 110: हीरो जूम को मिला बहुत बड़ा अपडेट, माइलेज और फीचर्स देख होंडा का हालत ख़राब
- 2025 Maruti SUZUKI ALTO K10 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Alto | ₹2.21 Lakh | Features & Design.👌👌👌
- New Honda SP 125: डिजाइन, परफॉर्मेंस और माइलेज का जबरदस्त कॉम्बिनेशन
- 2025 SUZUKI ALTO 800 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Suzuki Cars | ₹2.61 Lakh में| Features & Launch Date.👌👌👌