Best Mileage bike: ये हैं एक लाख रुपये से कम में 70kmpl का माइलेज लेकर आने वाली बाइक्स

Best Mileage bike: भारत को बाइक्स का देश भी कहा जाता है, क्योंकि हमारे यहां किसी भी वाहन के मुकाबले बाइक्स की बिक्री अधिक होती है। इन बाइक्स की दिवानगी तबतक कस्टमर के दिल को नहीं छूती, जबतक की ये बेहतरीन माइलेज न दें। सीधे शब्दों में कहें तो माइलेज के मामले जो बाइक्स बेहतर हैं उन्ही का राज चलता है। अधिक माइलेज का मतलब है कम तेल की खपत और कम तेल खपत का मतलब है पैसे की बचत, जी हाँ बढ़ती पेट्रोल डीजल की कीमतों को देखते हुए अधिक से अधिक माइलेज वाली बाइक्स की ओर देख रहे हैं और इसी काम को आसान बनाने के लिए हम लेकर आ चुके हैं एक दमदार आर्टिकल, जिसमें बात होगी टॉप माइलेज बाइक्स की।

टीवीएस स्पोर्ट

कभी माइलेज का बाप नाम से मार्केट में महसूर रही टीवीएस स्पोर्ट समय के साथ और भी बेहतरीन होती जा रही है, इस बाइक को लेकर ऐसा कहा जाता है की इसमें दम नहीं है, लेकिन अब वो बात पुरानी हो चुकी है। टीवीएस स्पोर्ट की परफॉरमेंस में सुधार होता हुआ नजर आ रहा है, दावे के मुताबिक इसमें भी प्लेटिना की तरह 70kmpl तक का माइलेज देने की ताकत है। इसमें 109 सीसी का इंजन है जो 8.18hp की पावर जेनरेट कर सकता है। बाइक की फ्यूल टैंक की क्षमता 10 लीटर है।

बजाज प्लेटिना 100

जब भी हम शानदार माइलेज वाली बाइक के बारे में सोचते हैं तो सबसे पहला नाम बजाज प्लैटिना का आता है। इस बाइक के साथ जो माइलेज दावा किया जाता है वो 72 किमी का है। यानी की एक लीटर पेट्रोल भरवाने पर 72km तक की दूरी तय की जा सकती है। कुछ स्पेसिफिकेशन्स को देखें तो इसमें 102 सीसी का इंजन है, जो 7.91hp की ताकत पैदा कर सकता है इसके साथ ही 11 लीटर का फ्यूल टैंक भी दिए जाता है।

बजाज प्लेटिना 110

बजाज का एक और टू-व्हीलर मार्केट में बिकता है जिसमें 70 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है, उपर आपको प्लेटिना के सौ सीसी मॉडल के बारे में बताया गया था और अब बारी है 110cc की। इस बाइक की परफॉरमेंस भी शानदार है। ११५कस इंजन डिस्प्लेसमेंट के साथ आने वाली इस बाइक में 11 लीटर का फ्यूल टैंक दिया जाता है।

Latest posts:-