ग्राहकों के लिए टाटा की Stryder कंपनी ने लॉन्च की एक नई इलेक्ट्रिक साइकिल, 10 पैसे में कराएगी 1km का सफर

ग्राहकों के लिए भारतीय बाजार में Tata इंटरनेशनल लिमिटेड की कंपनी Stryder ने भारतीय बाजार में एक नई इलेक्ट्रिक साइकिल जीता प्लस (Zeeta Plus) को लॉन्च किया है। यह साइकिल ग्राहकों के लिए बड़ी पॉवरफुल बैटरी और बेहतरीन डिजाइन के साथ पेश किया गया है। इस साइकिल को लांच किया गया है ताकि ग्राहक अपनी रोजाना के सफ़र को आसानी से पूरा कर सकें।

दरअसल, टाटा की Stryder कंपनी ने हाल ही में एक नई इलेक्ट्रिक साइकिल लॉन्च की है, जिसकी कीमत बहुत ही कम है। इस साइकिल की एक खासियत यह है कि इसे चलाने पर खर्च भी ज्यादा नहीं होने वाला है।

कीमत की बात करें तो इस साइकिल का इंट्रोडक्टरी प्राइस 26,995 रुपये तय किया गया है, जो कि एक सीमित समय के लिए ही लागू होगा। इसके बाद इस साइकिल की कीमत में लगभग 6,000 रुपये की वृद्धि देखी जा सकती है। इस इलेक्ट्रिक साइकिल को खरीदने की अगर आपको इच्छा है तो इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं।

must read : 2W Sales June 2023: आंकड़ों से समझें किस कंपनी ने लिए मजे और किसकी बत्ती हुई गुल

फीचर्स की बात करें तो जीता प्लस (Zeeta Plus) इलेक्ट्रिक साइकिल में 36-वोल्ट/6 एएच की बैटरी दी गई है। जिसको लेकर दावा किया जा रहा है कि यह 216 वॉट-घंटे (Wh) की पावर जेनरेट करेगी। इसके साथ ही कंपनी दावा करती है कि यह साइकिल सभी प्रकार के सड़क पर ग्राहकों को आरामदायक सफर का अनुभव कराने का दावा करती है।

आपको जानकारी के लिए बता दें कि बिना पैडल मारे ही इस साइकिल की टॉप स्पीड 25kmph तक होगी। वहीं एक बार इसकी बैटरी को फुल चार्ज करने पर ये साइकिल 30km तक की रेंज ऑफर करेगी.

इसके अलावा चार्जिंग टाइम की बात करें तो बैटरी को फुल चार्ज होने में क़रीब 3 से 4 घंटे का समय लगेगा. वहीं कंपनी ने बाइक में आगे और पीछे दोनों तरफ से डिस्क ब्रेक भी दिए हैं.

इस इलेक्ट्रिक साइकिल कि ख़ास बात ये है की इसको चार्ज करने में बिजली की जितनी खपत होगी, उसपर कंपनी का ये कहना है कि इस साइकिल की रनिंग कॉस्ट 10 पैसे प्रति किलोमीटर होगी

latest post :