लंबे इंतजार के बाद आखिरकार Hyundai ने अपनी नई कॉम्पैक्ट suv कार Exter को लॉन्च कर दिया है, इसके फीचर्स से लेकर कीमत तक की सभी जानकारियां भी सामने आ चुकी हैं। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको एक्टर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी देने वाले हैं, ऐसे में अगर आप इसे खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये आर्टिकल महत्वपूर्ण होने वाला है। चलिए एक-एक करके जानते हैं की क्या खास है Hyundai Exter में और क्या है इसकी शुरुआती एक-शोरूम कीमत।
Hyundai Exter कीमत
भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में Hyundai Exter की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.99 लाख रुपये से लेकर 9.32 लाख रुपये तक होने वाली है। कार के EX ट्रिम के लिए 5,99,900 रुपये, S के लिए 7,26,990 रुपये, SX के लिए 7,99,990 रुपये, SX(O) के लिए 8,63,990 रुपये और SX(O) Connect के लिए 9,31,990 रुपये लगने वाले हैं। ये सभी कीमतें 1.2L Kappa petrol MT इंजन ट्रांसमिशन के लिए हैं। Hyundai Exter स्मार्ट ऑटो की एक्स-शोरूम कीमत 7,96,980 रुपये और CNG की 8,23,990 रुपये है।
Hyundai Exter स्पेसिफिकेशन्स
1.2L Kappa Petrol इंजन के साथ आने वाली इस कार में 6000 आरपीएम पर 83ps की पावर और 4000 आरपीएम पर 113.8Nm का टॉर्क देने की ताकत है। पांच स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन गियर बॉक्स के साथ ड्राइविंग एक्सपीरियंस बेहतर और आसान होने वाला है।
ये भी पढ़ें: ग्राहकों के लिए टाटा की Stryder कंपनी ने लॉन्च की एक नई इलेक्ट्रिक साइकिल, 10 पैसे में कराएगी 1km का सफर
Hyundai Exter सस्पेंशन
Hyundai Exter के फ्रंट में McPherson Strut और रियर में Coupled Torsion Beam Axle सस्पेंशन दिया जा रहा है, ये सफर के दौरान कम्फर्ट के लिहाज से महत्वपूर्ण हो जाता है। फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक के साथ सेफ्टी बेहतर बनाने की कोशिश हुई है और जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक एक्सटेर की स्टीयरिंग को टिल्ट और टेलीस्कोपिक वे में एडजस्ट किया जा सकता है।
Hyundai Exter सेफ्टी फीचर्स
Hyundai Exter में 26 ऐसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं, जो सभी वैरिएंट्स में उपलब्ध हैं, जबकि कुछ को सिर्फ टॉप मॉडल्स में ही दिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कॉम्पैक्ट suv सेगमेंट में ये Exter अबतक की सबसे सुरक्षित कार होने वाली है।
Hyundai Exter माइलेज
कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक Hyundai Exter एक लीटर पेट्रोल में बड़े आराम से 19 किलोमीटर तक की दूरी तय की जा सकती है। यानी की इसमें 19kmpl तक का माइलेज देने की क्षमता है। वहीं cng वैरिएंट को खरीदने पर आपको 27km/kg तक की माइलेज मिल सकती है, हालांकि cng मॉडल में कार की पावर और टॉर्क कम हो जाती है।
Latest posts:-
- Toll Tax Hike: चुनाव के बाद केंद्र सरकार ने बढ़ाया टैक्स, आज से लागू होगा अतिरिक्त टोल टैक्स
- बाजार में धमाल मचाने आ रही है Royal Enfield Guerrilla 450 बाइक, लोगो से हुआ खुलासा
- 2024 Maruti Suzuki Swift: शानदार डिजाइन और बेजोड़ फीचर्स के साथ लॉन्च हुई नई मारुति स्विफ्ट
- Maruti Suzuki Swift: नए मॉडल के लॉन्च से पहले मारुति पुराने मॉडल पर 38,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है।
- Mahindra XUV700 Blaze: महिंद्रा ने लॉन्च किया जबरदस्त फीचर्स वाला XUV700 का नया वेरिएंट