फिर शुरू होगी Ford की फैक्ट्री! 23 हजार नौकरियां बचेगी, टाटा मोटर्स की पहल

नई दिल्ली: टाटा मोटर्स Ford इंडिया के साणंद प्लांट का अधिग्रहण करेगी: टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड (टीपीईएमएल), भारतीय ऑटोमोबाइल निर्माता टाटा मोटर्स की सहायक कंपनी ने गुजरात के साणंद में फोर्ड इंडिया के प्लांट (फैक्ट्री) को खरीदने का फैसला किया है। इसके लिए कंपनी 726 करोड़ रुपये देगी। टाटा मोटर्स कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी है। इस सौदे के तहत, भारतीय वाहन निर्माता टाटा मोटर्स ने फोर्ड इंडिया के साथ एक यूनिट ट्रांसफर एग्रीमेंट (यूटीए) पर हस्ताक्षर किए हैं। इस समझौते के तहत, भारतीय वाहन निर्माता फोर्ड इंडिया के पूरे भूमि और वाहन निर्माण संयंत्र के साथ-साथ भवन, मशीनरी और उपकरण का अधिग्रहण करेगा।

यह भी पढ़े: – Nitin Gadkari ने बचाई करोड़ों लोगों की जान, जानिए कैसे…

दोनों कंपनियों के बीच हुए समझौते के मुताबिक फोर्ड कंपनी अपने पावरट्रेड मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का संचालन जारी रखेगी और इसके लिए वह पावरट्रेड मैन्युफैक्चरिंग प्लांट बिल्डिंग और जमीन को टीपीईएमएल से फिर से लीज पर लेने की तैयारी कर रही है।

Aggrement Signing b/w tata and ford
Aggrement Signing b/w tata and ford

23 हजार नौकरियां..

बचेगी , वहीं एक अच्छी खबर भी सामने आई है। टाटा मोटर्स की सब्सिडियरी पावरट्रेड मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में काम करने वाले सभी योग्य फोर्ड इंडिया कर्मचारियों को नियुक्त करने के लिए सहमत हो गई है। इस प्लांट में 3043 प्रत्यक्ष कर्मचारी कार्यरत हैं, जबकि 20 हजार से अधिक कर्मचारी अप्रत्यक्ष रूप से कार्यरत हैं। दोनों कंपनियों के बीच हुए समझौते के तहत साणंद प्लांट में काम करने वाले सभी योग्य कर्मचारियों को टाटा मोटर्स में ट्रांसफर किया जाएगा।

यह भी पढ़े: – ये होगा TATA Curvv Ev का खास फीचर! पढ़ें ये पूरी खबर!

350 एकड़ में फैला करोड़ों का घर साणंद प्लांट..

साणंद में Ford इंडिया कंपनी का संयंत्र 350 एकड़ भूमि में फैला हुआ है। कंपनी का इंजन निर्माण संयंत्र 110 एकड़ में फैला है। इसी साल मई में टाटा मोटर्स कंपनी को फोर्ड के पैसेंजर कार मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का अधिग्रहण करने की मंजूरी दी गई थी। इसके बाद केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भी इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। फोर्ड मोटर कंपनी ने पिछले साल भारत से हाथ खींच लिया है।

Latest Post-