ये होगा TATA Curvv Ev का खास फीचर! पढ़ें ये पूरी खबर!

नई दिल्ली। TATA Curvv Ev: टाटा मोटर्स की गाड़ियां अपनी पावरफुल मोटर व दमदार फीचर्स के लिए विश्व प्रसिद्ध है। भारत में टाटा मोटर्स की गाड़ियों की डिमांड दिन ब दीन बढ़ती जा रही है। इसको देखते हुए ही टाटा ने हाल ही में अपनी प्रोजेक्ट कार Tata Curvv को एक्सपो में पेश किया है। आईए जानते हैं इस कार के फीचर्स के बारे में ये खास बातें।

कैसा है TATA Curvv Ev कार का एक्सटीरियर?

Tata Curvv के एक्सटीरियर की बात करें तो ये कार के प्रोजेक्ट मॉडल में स्प्लिट हेडलैंप टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही साथ प्रोजेक्ट वेरिएंट में बम आउट कंपनी का लोगों भी दिया गया है। बता दें, इसमें 20 इंच के साथ 190/6/R 17 के टायर पेश किए गए है। इसके बैक लुक की बात करें, तो इस कार में स्पोर्ट्स स्पॉयलर के साथ लॉन्ग लुक ब्रेक लैंप्स दिए गए है।

कैसा होगा कार का इंटिरियर?


Tata Curvv के इंटीरियर की बात करें तो इस कार को एनवायरनमेंट फ्रेंडली रखने की कोशिश की गई है। इस कार में पैनारोमिक सनरूफ के साथ 10 इंच का टच स्क्रीन डिसप्ले दिया गया है। इस कार में बहुत ही सॉफ्ट मैटेरियल की साथ सीट कवर्स और स्टीयरिंग व्हील को रैप किया गया है।

कब होगी TATA Curvv Ev लॉन्च?

प्रॉडक्शन स्पेक नेक्सॉन इलेक्ट्रिक एसयूवी कूपे को कंपनी साल 2023 के अंत में या साल 2024 की शुरुआत में लॉन्च कर सकती है। बता दें, कंपनी के पोर्टफोलियो में यह कार टाटा नेक्सॉन ईवी (Tata Nexon EV) से ऊपर प्लेस की जाएगी।

पेश की गई एक और प्रोजेक्ट कार!

आपको बात दें कि कंपनी ने पिछले शनिवार को एक और प्रोजेक्ट कार को पेश किया है। जिसका नाम “TATA AVINYA” है। कंपनी के एमडी (MD) ने मीडिया में बताया है कि इस कार का संस्कृत में मतलब इनोवेशन (Innovation) होता है। इस कार का नाम यह इस लिया रखा गया है क्योंकि इस कार को इनोवेटिव माइंडसेट के साथ डिजाइन किया है।


बता दें, ये कार एक प्रीमियम सेगमेंट की कार होगी। इस कार को कंपनी 2025 की शुरुआती महीनों में लॉन्च करेगी। जिससे खरीदारों को इसको चार्ज करने में मुश्किलों का सामना ना करना पड़े। को देखने को न मिले। इस कार की रेंज की बात करें तो ये कार 500 km से 600km पर/चार्ज हो सकती है।

ये भी पढ़ें: Top 5 Car companies in India: ये है भारत की पांच सबसे बेस्ट कार सेंलिग कंपनी, टॉप पर है ये