Second Hand Hyundai Creta
नई कार खरीदने जा रहे हो और बजट न तो आप पुरानी कार खरीद सकते है। क्योंकी कार न हो और कार की जरुरत भी हो तो व्यक्ति आमतौर पर पुरानी कार खरीदने का मन बना लेता है। कई बार तो लोग जानबूझकर भी पुरानी कार खरीदना का शोक रखते है। वजह जो भी हो, अगर आप पुरानी कार लेना चाहते है और आपका हुंडई क्रेटाखरीदने का मन हो तो आज हम आपके लिए कुछ पुरानी हुंडई क्रेटा कारों की लिस्ट लाये है, जिनकी कीमत लगभग 8 लाख रुपये और बिक्री के लिए तैयार हैं। इन कारों की जानकारी हमने कार्स 24 से ली है। आपको बात दे की पुरानी कार पर रोड टैक्स भरने की भी जरूरत नहीं होती है।
ये कार कुल 31,824 km चली हुई 2015 Hyundai Creta है जो 1.6 S MANUAL के लिए 7,96,000 रुपये कीमत की डिमांड कर रही है। इसमें आपको पेट्रोल इंजन मिल जायेगा और यह फर्स्ट ओनर कार है। इसका नंबर DL-8C से शुरू होता है। कार बिक्री के लिए नोएडा में अभी मौजूद है।
दूसरी कार कुल 27,923 km चली हुई 2015 Hyundai Creta है जो 1.6 S MANUAL के लिए 8,13,000 रुपये कीमत की डिमांड कर रही है। पेट्रोल इंजन के साथ यह एसयूवी फर्स्ट ओनर कार है और इसका नंबर UP-32 साइट पर लिखा है। यह भी आपको बिक्री के लिए नोएडा में ही मिलेगी।
ये कार कुल 44,445 km चली हुई एक और 2015 Hyundai Creta है जो 1.6 SX (O) CRDI MANUAL के लिए 8,35,000 रुपये कीमत की डिमांड के साथ मौजूद है। .यह भी फर्स्ट ओनर कार ही है। ये कार डीजल इंजन की है और इस कार का नंबर HR-10 से जारी है। यह भी नोएडा में ही बिक्री के लिए मौजूद है।
एक और 2015 Hyundai Creta SX PLUS 1.6 PETROL के लिए 8,40,000 रुपये कीमत की डिमांड है। यह कार कुल 23,796 km चली हुई है और फर्स्ट ओनर कार है। पेट्रोल इंजन के साथ इस एसयूवी का नंबर DL-8C से शुरू होता है। कार बिक्री के लिए नोएडा में मौजूद है।
LATEST LINKS:-
- कैसा होगा Royal Enfield Himalayan 452 का इंजन, फीचर्स, कितनी होगी कीमत? देखें पूरी डिटेल
- एक साल पहले ही मार्केट में आए Thar electric के Pro max फीचर्स, देखिए क्या…
- Kia seltos (HTE) में नहीं मिलते हैं ये वाले फीचर्स, शोरूम जाने से पहले यहीं जानें!
- Upcoming 400cc bikes: तगड़ा इंजन, दमदार परफॉरमेंस अब बच्चे की जान लेंगे क्या ?
- एक चार्ज में 600km छोड़कर आएगी क्या? अब ये सच होने वाला है, अपनी kia ev9 पेश…
- 2024 Yamaha R15 V4: Bajaj Dominar की हेकड़ी खत्म करने आ गया यामाहा का R15 का नया मॉडल
- 81 हजार रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च हुआ Honda Activa 2023, ये रही स्मार्ट…
- कटीले अंदाज में वापस आ रही है Yamaha Rx100? Hero और Honda जैसी…