Car Jyotish Shastra
बहुत से लोग ज्योतिष शास्त्र को मानते हैं और अपनी जरूरी या बड़े कामों को उसी के नियम अनुसार करना पसंद है। अगर आप भी ज्योतिष शास्त्र में विश्वास रखते हैं तो कार ओनर के तौर आपको कुछ बातें जान लेनी चाहिए और उसका ख्याल भी आपको रखना चाहिए। ऐसा बताया जाता है की गाड़ी में गंदगी करने से या गाड़ी में कोई खराबी को लंबे समय से ठीक न कराने से राहु की दशा बिगड़ जाती है। इसलिए, गाड़ी हमेशा साफ-सुथरी और मेंटेन आपको रखनी चाहिए। गाड़ी में कूड़ा-कचरा समय से साफ कर देना चाहिए।
ये भी पढ़े:मारुति सुजुकी आधा दर्जन Electric Car लॉन्च करने की तैयारी में
बार-बार गाड़ी का खराब होना बड़ा ज्योतिषीय संकेत मन गया है। ऐसा मानते हैं कि यह व्यक्ति की कुंडली में राहु के खराब होने की भी दशा हो सकती है। ऐसी स्थिति में दुर्घटना होने का योग बना रहता है। इसीलिए, इस मामले में सतर्कता बरते।
डिक्की में कभी न रखें ये चीजें
बहुत से लोग कार की डिक्की में गैर जरूरी चीजें भर देते है और भूल जाते हैं कि उन्हें इन सामने की कोई जरूरत नहीं है। दरअसल, ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, डिक्की में गैर-जरूरी चीजें रखना शुभ नहीं होता है। इससे शनि देव के योग नाराज हो जाते हैं, जो व्यक्ति के लिए परेशानी का कारण बन सकते है।
इसीलिए, हमेशा कार की डिक्की में बेकार, पुराने बिल, गैर-जरूरी कागज और खराब बोतलें आदि नहीं रखने चाहिए। और अगर आपकी कार की डिक्की में यह चीजें मौजूद हैं तो तुरंत निकालकर उन्हें फेंक दें । अपनी कार की डिक्की को हमेशा साफ रखें।
साफ-सुथरी रखें कार
हम सभी जानते है की मां लक्ष्मी को धन की देवी मन जाता हैं और कहते हैं कि मां लक्ष्मी, गंदगी को बिलकुल पसंद नहीं करती हैं और न ही वहां वास करती हैं। इसीलिए, हमेशा कार को साफ-सुथरी रखें, तभी मां लक्ष्मी की कृपाआप पर बरसे गी।
नोट – यह लेख केवल आम धारणाओं पर आधारित है। हम इसकी पुष्टि नहीं करता।
LATEST LINKS:-
- नए डिज़ाइन के साथ लॉन्च हुई ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660, कीमत सुन होश उड़ जायेंगे
- New Hero Xoom 110: हीरो जूम को मिला बहुत बड़ा अपडेट, माइलेज और फीचर्स देख होंडा का हालत ख़राब
- 2025 Maruti SUZUKI ALTO K10 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Alto | ₹2.21 Lakh | Features & Design.👌👌👌
- New Honda SP 125: डिजाइन, परफॉर्मेंस और माइलेज का जबरदस्त कॉम्बिनेशन
- 2025 SUZUKI ALTO 800 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Suzuki Cars | ₹2.61 Lakh में| Features & Launch Date.👌👌👌
- Maruti Suzuki Servo लंच को तैयार! कीमत सुन लोग हो जाएंगे बेहाल
- नई होंडा एक्टिवा की नई मॉडल ने भारतीय सड़कों पर मचाया तहलका
- मारुति सुजुकी ने लांच की 6 एयरबैग वाली अल्टो 800 कार: सेफ्टी और डिज़ाइन का बेहतरीन कॉम्बिनेशन