Skoda Octavia भारत में बंद, नई Skoda Superb जल्द लॉन्च, कंपनी ने बतायीं वजह…

Skoda Auto India ने BS6 फेज-2 एमिशन नॉर्म्स में बदलाव करने के बाद ऑक्टेविया सेडान को भारत में बंद कर दिया है। आपको बता दें कि New Generation के स्कोडा ऑक्टेविया को भारत में 2021 में कंपनी द्वारा लॉन्च किया गया था। कंपनी अपनी इस मिड साइज सेडान को कंप्लीटली नॉकड डाउन (CKD) मार्ग के माध्यम से यह मंगाती थी। नए नियमों के आ जाने और कम हो रही सेडान की डिमांड के चलते कंपनी को Skoda Octavia को अब बंद करना पड़ा। क्या रही सारी वजह आपको बताते है।

अब नहीं बिकेगी Skoda Octavia

खबर है की स्कोडा ऑटो इंडिया ने ऑक्टेविया को अपने लाइनअप लिस्ट से हटा दिया है। New Generation स्कोडा ऑक्टेविया अच्छी बिल्ड क्वालिटी, बेहतर प्रदर्शन और लग्जरी इंटीरियर के लिए मार्केट में जानी जाती थी। इन्ही वजह से इसकी कीमत कुछ कम नहीं थी। कंपनी अपनी इस कार में 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड टीएसआई पेट्रोल इंजन ग्राहक को देती थी। ये इंजन188 बीएचपी की पावर और 320Nm का पीक टॉर्क देती थी। इसे 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़कर पेश किया गया था।

ये भी पढ़े:टॉप Mileage Bikes: कम कीमत में 100 किमी/लीटर से ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक्स..

डिस्कंटीन्यू की लिस्ट में Skoda Superb ?

खबर है कि Skoda Superb को भी कंपनी बंद कर सकती है। ब्रांड की ये टॉप-ऑफ-द-लाइन सेडान अभी तक लोगो की पसंद बनी हुई है। दूसरी वजहों को देखे तो Skoda Superb भी अपने आखरी स्टेज पर चल रही है, इसलिए कंपनी इसे भी भारत में जल्द बंद कर सकती है। खबर ये भी आ रही है कि कंपनी New Generation Superb को भारत में ला सकती है। इसका नाम Octavia RS होने की उम्मीद है।

अभी के लिए स्कोडा की इन मॉडलों को तुरंत भारत लाने की कोई योजना सामने नहीं आयी है। इसको लेकर कंपनी ने अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा अपनी रिपोर्ट या मीडिया में नहीं की है। Skoda के पास इस वित्तीय वर्ष के लिए Skoda Slavia और Kushaq दो प्रोडक्ट्स अभी योजना है। वहीं 2024 में कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक कार Enyaq iV को लॉन्च करने की भी तैयारी में है।

LATEST LINKS:-