Skoda Auto India ने BS6 फेज-2 एमिशन नॉर्म्स में बदलाव करने के बाद ऑक्टेविया सेडान को भारत में बंद कर दिया है। आपको बता दें कि New Generation के स्कोडा ऑक्टेविया को भारत में 2021 में कंपनी द्वारा लॉन्च किया गया था। कंपनी अपनी इस मिड साइज सेडान को कंप्लीटली नॉकड डाउन (CKD) मार्ग के माध्यम से यह मंगाती थी। नए नियमों के आ जाने और कम हो रही सेडान की डिमांड के चलते कंपनी को Skoda Octavia को अब बंद करना पड़ा। क्या रही सारी वजह आपको बताते है।
अब नहीं बिकेगी Skoda Octavia
खबर है की स्कोडा ऑटो इंडिया ने ऑक्टेविया को अपने लाइनअप लिस्ट से हटा दिया है। New Generation स्कोडा ऑक्टेविया अच्छी बिल्ड क्वालिटी, बेहतर प्रदर्शन और लग्जरी इंटीरियर के लिए मार्केट में जानी जाती थी। इन्ही वजह से इसकी कीमत कुछ कम नहीं थी। कंपनी अपनी इस कार में 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड टीएसआई पेट्रोल इंजन ग्राहक को देती थी। ये इंजन188 बीएचपी की पावर और 320Nm का पीक टॉर्क देती थी। इसे 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़कर पेश किया गया था।
ये भी पढ़े:टॉप Mileage Bikes: कम कीमत में 100 किमी/लीटर से ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक्स..
डिस्कंटीन्यू की लिस्ट में Skoda Superb ?
खबर है कि Skoda Superb को भी कंपनी बंद कर सकती है। ब्रांड की ये टॉप-ऑफ-द-लाइन सेडान अभी तक लोगो की पसंद बनी हुई है। दूसरी वजहों को देखे तो Skoda Superb भी अपने आखरी स्टेज पर चल रही है, इसलिए कंपनी इसे भी भारत में जल्द बंद कर सकती है। खबर ये भी आ रही है कि कंपनी New Generation Superb को भारत में ला सकती है। इसका नाम Octavia RS होने की उम्मीद है।
अभी के लिए स्कोडा की इन मॉडलों को तुरंत भारत लाने की कोई योजना सामने नहीं आयी है। इसको लेकर कंपनी ने अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा अपनी रिपोर्ट या मीडिया में नहीं की है। Skoda के पास इस वित्तीय वर्ष के लिए Skoda Slavia और Kushaq दो प्रोडक्ट्स अभी योजना है। वहीं 2024 में कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक कार Enyaq iV को लॉन्च करने की भी तैयारी में है।
LATEST LINKS:-
- Yamaha ने लॉन्च किया बाइक जैसा दिखने वाला जबरदस्त स्कूटर, फीचर्स सुन जायेंगे हैरान!Yamaha Aerox Alpha वेरिएंट में नए फीचर्स के साथ इसके डिज़ाइन में जबरदस्त बदलाव किये गए हैं। लेकिन देखना है कि यामाहा इस स्कूटर को भारतीय बाजार में कब लॉन्च करती है।
- टोयोटा की पहली इलेक्ट्रिक Urban Cruiser EV SUV लॉन्च को तैयार, लुक और फीचर्स देख उड़ जायेंगे होशMaruti e Vitara का रीबैज वेरिएंट Toyota Urban Cruiser EV जल्द ही लॉन्च होने जा रहा है। यह इलेक्ट्रिक कार अपने जबरदस्त डिज़ाइन के साथ-साथ फीचर्स से भरपूर होने वाली है।
- Royal Enfield का दबदबा ख़त्म! TVS Apache Adventure का दौर शुरूभारतीय बाजार में ऑफ-रोडर बाइक की लोकप्रियता धीरे-धीरे बढ़ रही है। टीवीएस भारतीय लोगो को सरप्राइज देने के लिए अपनी नई मोटरसाइकिल लानी जा रही है।
- सिर्फ 10 हजार रुपये में घर ले जाएं दुनिया की पहली CNG बाइकनई दिल्ली में Bajaj Freedom CNG 125 NG04 के ड्रम वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 89,997 रुपये से शुरू होती है। इस बाइक की ऑन-रोड कीमत 1,03,657 रुपये से शुरू होती है।
- Toll Tax Hike: चुनाव के बाद केंद्र सरकार ने बढ़ाया टैक्स, आज से लागू होगा अतिरिक्त टोल टैक्सआज सोमवार 3 जून से देश के सभी राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल में औसतन 5% की बढ़ोतरी हो … Read more