भारतीय बाजार में साल 2022 में कई कार को लॉन्च किया जाएगा। बहुत सी कार निर्माता कंपनियों ने इसके बारे में पहले ही जानकारी दे दी है। बात करें ऐसी ही एक कार निर्माता कंपनी की तो आपको बता दें, मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने भी 2021 में जिम्नी (Jimny) को लॉन्च करने का ऐलान किया था। जिसका इंतज़ार अब जल्द ही खत्म हो जाएगा। जी हां, इस साल अप्रेल में मारुति सुजुकी जिम्नी को लॉन्च किया जाएगा। ये कार कई समय से सुर्खियों में है। आइये जानते हैं इस कार के बारे में कुछ उपलब्ध जानकारियां।
कैसा होगा Maruti Jimny का डिजाइन?
Jimny कार की लंबाई में 3,850mm, चौड़ाई में 1,645mm और ऊंचाई में 1,730mm की होगी। साथ ही इसमें 2,550mm का व्हीलबेस (wheelbase) दिया गया है। आपको बता दें, 5-डोर वाली इस SUV का ग्राउंड क्लियरेंस (ground clearance) 210mm का है। इस कार का कुल वजन लगभग 1,190 किलोग्राम का है। बाहरी डिजाइन में बड़ी ग्रिल, मस्कुलर बोनट (muscular bonnet), हेडलाइट्स और फॉग लैंप देखने को मिलेंगे। साथ ही इसमें ग्राहकों के लिए ORVM और एलॉय व्हील्स (alloy wheels) भी दिए गए है। जानकारी के अनुसार, नई SUV को ऑल LED (all-LED) लाइटिंग सेटअप भी पेश किया जा सकता है।
क्या होंगे Maruti Jimny इंजन के विकल्प?
Maruti Jimny में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। ये इंजन 4 सिलिंडर से लेस होगा। ये इंजन 6,000 rpm के साथ 101 bhp की पावर और 4,000rpm पर 130Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता हैं। वहीं इस कार में 5-स्पीड स्टैंडर्ड मैनुअल गियरबॉक्स (standard manual gearbox) मिलेगा और 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (automatic transmission) का ऑप्शन मिलेगा। बताया जा रहा है कि ये पावरट्रेन Brezza, Ertiga, S-Cross और Ciaz में भी देखने को मिलता है।
Maruti Jimny के इंटिरियर के बारे में जानें ये बातें:
SUV के केबिन में ऐपल कारप्ले (Apple CarPlay) और एंड्रायड ऑटो (Android Auto) को सपोर्ट करने वाला 7.0 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम (7.0-inch infotainment system) दिया गया है। साथ ही कार चालक के लिए हाई बीम असिस्ट (high beam assist) के साथ ऑटो LED हैडलैंप्स, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल (auto climate control) और क्रूज कंट्रोल (cruise control) जैसे कम्फर्ट फीचर्स भी दिए गए हैं।
सेफ़्टी के लिेए Maruti Jimny में दिए गए इतने एयरबैग्स!
आपको बता दें, सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए इस कार में 6 एयरबैग्स दिए गए हैं। साथ ही कंपनी एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (Electronic Stability Program-ESP), प्री-टेन्शनर pre-tensioner और फोर्स -लिमिटर से लैस सीटबेल्ट्स, ट्रैक्शन कंट्रोल (traction control), हिल होल्ड और हिल डिसेंट कंट्रोल (hill descent control) जैसे फीचर्स भी दे रही हैं।
ये भी पढ़ें- जानिए Mahindra Thar ऑफ रोडर SUV के Specification, Features, की सारी डिटेल्स
क्या होगी Maruti Jimny की कीमत?
Jimny की कीमत की बात की जाए तो आपको बता दें, इस कार का शुरूआती दाम 10 लाख रुपये हो सकता है। भारतीय मार्केट में इसे अप्रेल में लॉन्च किया जा सकता है। अनुमान के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि ये कार अभी मार्केट में उपलब्ध Mahindra Thar, Gurkha, Figo और Grand i10 Nios जैसी कारों को कड़ी टक्कर दे सकती है।