Site icon Motor Radar

विदेश यात्रा पर निकली Maruti Jimny, जानिए कैसे सुंदरियों को अपने वश में…

maruti-jimny

maruti-jimny

पिछले कुछ सालों में भारतीय ऑटो मार्केट ने बड़ी ग्रोथ देखी है, ये ग्रोथ सिर्फ घरेलु मार्केट ही नहीं बल्कि एक्सपोर्ट में भी नजर आ रहा है। एक्सपोर्ट के मामले में मारुती सुजुकी, हुंडई, निसान, किआ और स्कोडा जैसी कंपनियां टॉप पर रही हैं, इनमें भी मारुती सुजुकी पहले पायदान पर है। अभी हाल ही में मारुती ने अपनी पांच दरवाजे वाली जिम्नी (Maruti Jimny) को ग्लोबल मार्केट में बेचने के लिए एक्सपोर्ट किया है, ये भी एक बड़ी उपलब्धि है।

मारुती सुजुकी अपनी जिम्नी के तीन और पांच डोर मॉडल की बिक्री करती है, हालांकि भारत में केवल पांच डोर मॉडल को बेचा जाता है। तीन डोर मॉडल केवल विदेशों में बेचे जाते हैं, यहां आपको एक बात ये भी बता दें की जिम्नी के तीन डोर वेरिएंट का प्रोडक्शन भी भारत में किया जाता है, यानी की वो कार भी हमारे देश से ही एक्सपोर्ट हो रही है।

कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था की कंपनी जिम्नी तीन डोर को भारत में लॉन्च कर सकती है, लेकिन कंपनी की ओर से ऐसी कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक आने वाले समय में पांच डोर मॉडल को लेकर ही प्रतिस्पर्धा बढ़ने वाली है, ऐसे में इसे लेकर मारुती सुजुकी पहले से ही तैयार रहना चाहती है। इस सेगमेंट में आने वाले दिनों में Thar, Force Gurkha को देखा जाना है। महिंद्रा थार की टेस्टिंग भी शुरू हो चुकी है और संभवतः ये अगले साल लॉन्च भी हो जाएगी। बात रही फाॅर्स गोरखा की तो इस कार को भी जल्द ही टेस्टिंग के लिया उतारा जाएगा।

ये भी पढ़ें: Top 3 scooters: इन स्कूटर्स का दिवाना है पूरा भारत, जानिए क्यों activa को मिला…

आते हैं मारुती जिम्नी पर तो इस कार को ऑटो एक्सपो के दौरान पहली बार देखा गया था और इसी साल जून-जुलाई में कार को लॉन्च भी किया गया है। 12.47 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में आने वाली इस कार ने भारतीय कस्टमर्स को थार का एक विकल्प दे दिया है। हालांकि जब बात फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और पावर की आती है तो थार कहीं आगे नजर आती है। कार में 1.5-liter K15B पेट्रोल इंजन मिलता है, जोकि 104.8 PS की पावर और 134.2 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

Latest posts:-

Exit mobile version