Maruti Suzuki Fronx
अप्रैल शुरू होते ही ये 6 कार्स लॉन्च होने जारी है जिनमे मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स, एमजी कॉमेट ईवी, सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस, महिंद्रा थार का एक और सस्ता वेरिएंट, लैम्बोर्गिनी ऊरस एस और मर्सिडीज बेंज एएमजी जीटी 63 एस ई परफॉर्मेंस शामिल है। इस महीने भारतीय बाजारों में 6 नई कारें लॉन्च होगी। जिनमें लोगो को सबसे ज्यादा इंतजार मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स एसयूवी का है। मारुति कंपनी की इस कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर की बंपर बुकिंग शुरू होने जा रही है। आपको बता दें इसके साथ ही एमजी मोटर इंडिया भी अपनी सस्ती इलेक्ट्रिक कार एमजी कॉमेट ईवी को लॉन्च करने वाली है। सिट्रोएन भी इस महीने में अपनी पहली सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस लॉन्च कर सकती है। महिंद्रा, लैम्बोर्गिनी और मर्सिडीज बेंज जैसी कंपनियां भी अपनी नई कारें लेकर लॉन्चिंग की लाइन में खड़ी है।
मारुति सुजुकी, एमजी और सिट्रोएन की नयी कार्स
अप्रैल में मारुति सुजुकी अपनी नई एसयूवी फ्रॉन्क्स की कीमत बता सकती है। आपको बता दें फ्रॉन्क्स का लोगों को लंबे समय से इंतजार रहा है और इसकी शुरूआती कीमत 7 लाख रुपये तक हो सकती है। फ्रॉन्क्स का मुकाबला टाटा पंच से हो सकता है। इसी महीने एमजी मोटर इंडिया भी अपनी नई इलेक्ट्रिक कार कॉमेट ईवी को लॉन्च करेगी जिसकी कीमत 10 से 15 लाख रुपये हो सकती है। साथ ही सिट्रोएन भी इस महीने इंडियन मार्केट में अपनी तीसरी कार सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस लेकर आने वाली है।
ये भी पढ़े: Maruti Celerio को एक नए मेकओवर के साथ लॉन्च किया गया, देख कर आप भी इसे खरीदना चाहेंगे
महिंद्रा, लैम्बोर्गिनी और मर्सिडीज की नई कार्स
महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी अप्रैल में अपनी पॉपुलर लाइफस्टाइल एसयूवी थार का एक और एंट्री लेवल वेरिएंट Thar AX (O) मार्किट में लेकर आने वाली है| जिसकी कीमत 10-11 लाख रुपये होने का अनुमान है। इंटैलियन कंपनी लैम्बोर्गिनी भी इस महीने अपनी एसयूवी Lamborghini Urus S लॉन्च करनेकर सकती है। इसके साथ ही मर्सिडीज बेंज भी अप्रैल में अपनी पहली प्लग-इन हाइब्रिड कार Mercedes-AMG GT 63 S E Performance लॉन्च करने जा रही है। इस कार की स्पीड के बारे में बात करे तो महज 2.9 सेकेंड्स में 0-100 kmph और वहीं टॉप स्पीड 316 kmph है।
LATEST LINKS:-
- नए डिज़ाइन के साथ लॉन्च हुई ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660, कीमत सुन होश उड़ जायेंगेइंग्लैंड की मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी Triumph Motorcycles ने अपनी पॉपुलर मिड-साइज रोडस्टर बाइक Trident 660 को भारत में … Read more
- New Hero Xoom 110: हीरो जूम को मिला बहुत बड़ा अपडेट, माइलेज और फीचर्स देख होंडा का हालत ख़राबहीरो मोटोकॉर्प ने अपना पॉपुलर स्कूटर Hero Xoom 110 को एक नए इंजन अपडेट और दमदार फीचर्स के … Read more
- 2025 Maruti SUZUKI ALTO K10 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Alto | ₹2.21 Lakh | Features & Design.👌👌👌New Maruti Suzuki Alto K10: Maruti Suzuki एक बजट फ्रेंडली कार बनाती है। इस कंपनी की कई सारी … Read more
- New Honda SP 125: डिजाइन, परफॉर्मेंस और माइलेज का जबरदस्त कॉम्बिनेशनहर एक मिडिल क्लास फैमिली का सपना होता है एक अच्छी बाइक, इस सपने को पूरा करने के … Read more
- 2025 SUZUKI ALTO 800 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Suzuki Cars | ₹2.61 Lakh में| Features & Launch Date.👌👌👌2025 Maruti Suzuki Alto 800: बढ़ते महंगाई की वजह से लोगों के सपनों पर पानी फिर रहा है। … Read more