MAHINDRA XUV700: जानिए महिंद्रा की इस दमदार गाड़ी की स्पेसीफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत….

नई दिल्ली: दिवाली का त्योहार आने वाला ही है और इसी के साथ गाड़ीयों के बाजार में भी काफी उछाल आने वाला है। बाजार में काफी नई गाड़ियां लॉन्च हो रही है, आपको बता दें कि हाल ही में TATA ने अपनी micro-SUV PUNCH लॉन्च करी है और वहीं दूसरी तरफ महिंद्रा ने अपनी SUV , MAHINDRA XUV700 भारतीय बाजार में उतारी है। अगर आप Mahindra XUV 700 लेने की सोच रहें है तो आज हम आपको इस गाड़ी की सारी स्पेसीफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में बताने जा रहें है।

Mahindra XUV 700 – Image Credit: Instagram

MAHINDRA XUV 700 SPECIFICATIONS AND FEATURES:

महिंद्रा ने XUV 700 में दो powertrain विकल्प निकाले है जिसमें 200PS/380Nm 2.0-litre turbo-petrol और a 2.2-litre diesel शामिल है। इसा के साथ दोनो engines में 6-automatic ट्रांसमिशन्स विकल्प दिए गए है। बात करें इंफोटेनमेंट सिस्टम की तो XUV700 में में 10.25-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (महिंद्रा के AdrenoX इंफोटेनमेंट सॉफ्टवेयर के साथ) इसी के साथ रूफ-माउंटेड स्पीकर के साथ Sony 3D साउंड सिस्टम दिया गया है जो Alexa AI कनेक्टिविटी, हाई बीम असिस्ट और पर्सनलाइज्ड वॉयस सेफ्टी अलर्ट के साथ आता है।

Image Credit: Instagram

Interior की बात की जाए तो गाड़ी में बहूत खूब फीचर्स दिए गए है जिसमें एक पावर्ड ड्राइवर सीट, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, एक पैनोरमिक सनरूफ, क्रूज़ कंट्रोल, पुश-बटन स्टार्ट के साथ कीलेस एंट्री और एम्बिएंट लाइटिंग शामिल हैं। कंपनी ने यात्रियों की सूरक्षा का भी पूरी ध्यान दिया है, सुरक्षा के लिए सात एयरबैग, EBD के साथ ABS, टायर प्रेशर मॉनिटर, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, 360 डिग्री कैमरा, electronic stability control, और driver fatigue warning शामिल हैं।

बात करें महिंद्रा कि इस शानदार पेशकश की कीमत की, XUV 700 की कीमत 12.49 लाख रुपये से पैट्रोल वेरिएंट की शूरुआत है वहीं डीजल टॉप वेरिएंट की कीमत 22.99 लाख रुपये है। आपको बता दें कि यह गाड़ी भारतीय बाजार में Hyundai Alcazar, Kia Seltos, MG Hector और Tata Safari को कड़ी टक्कर देने मे साबित हो सकती है।