नई दिल्ली: दिवाली आने ही वाला है और इस दिवाली Yamaha अपनी नई scooty Yamaha Aerox 155 को लॉन्च करने के लिए त्यार हैं। आपको बता दे की इस दिवाली ऑटोमोबाइल सेक्टर से कई बड़े ऑफर्स भी मिल सकते है, हालाकि कोरोना काल ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए बहुत बुरा साबित हुआ था। लेकिन अब धीरे धीरे कंपनियां ट्रैक पर वापस लौटने लगी हैं। अगर हम बात करे Yamaha Aerox 155 की तो इस स्कूटी को स्पोर्टी लुक दिया गया हैं।
इस स्कूटी में आपको दो वेरिएंट्स (Varients) मिलेंगे और अगर हम कलर (Colour) की बात करें तो Yamaha भारतीय बाजार में इसे 3 कलर्स (Racing Blue, Grey Vermillion, MotoGP Edition) में पेश करेगी। तो आइए इस Yamaha Aerox 155 के बारे में बारीक चीजों पर बात कर लेते हैं।
- Yamaha Aerox 155 Specification:
- • इस स्कूटी में आपको 155cc का इंजन मिलने वाला हैं।
- • कंपनी की माने तो स्कूटी का वजन 126 किलोग्राम होगा।
- • कंपनी ने 5.5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया हैं।
- • Yamaha Aerox 155 की पावर की बात करे तो ये 14.79 bhp का पावर जेनरेट करेगी।
- • इसमें आपको सीट 799mm की मिलेगी
- • 24.5 लीटर का अंडर सीट स्पेस दिया गया है।
- • इस सेगमेंट में USB charging ऑप्शनल होगा।
- • अगर हम ब्रेक की बात करें तो आगे 230mm का सिंगल फ्रंट डिस्क ब्रेक और 130mm का drum ब्रेक दिया गया हैं।
वही दूसरी तरफ पूरा console automatic होगा। जिसमे आपको टाइम,स्पीड, लाइट नोटिफिकेशन, फ्यूल इंडिकेशन, साइड स्टैंड प्लेसमेंट दिखाई देगा। Yamaha ने इस बार इस स्कूटी में साइड स्टैंड इंजन कटऑफ funtion भी दिया हैं।