Mahindra Best Selling Car
एक रिपोर्ट के मुताबिक महिंद्रा कंपनी ने मार्च के महीने में अपनी एसयूवी की 35,976 यूनिट्स सेल की। ये कंपनी के लिए अच्छे – खासा नंबर है आपको बता दे, महिंद्रा के लिए Bolero काफी टाइम से बेस्ट सेलिंग कार रही है। देश की पॉपुलर कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड (Mahindra & Mahindra) ने आज अपनी बिक्री की रिपोर्ट जारी की है। कंपनी की रिपोर्ट की माने तो, महिंद्रा कंपनी ने मार्च के महीने में अपनी एसयूवी की 35,976 यूनिट्स की सेल की है। यह संख्या कंपनी के लिए काफी बड़ी है। एसयूवी के अलावा बाकि गाड़ियों की बात करे तो कंपनी ने 21 % की वृद्धि के साथ 66,091 यूनिट्स की बिक्री दर्ज करायी। वहीं इस वित्त वर्ष में कंपनी ने 60% की वृद्धि के साथ 356,961 एसयूवी की सेल की है। आपको श्याद पता न हो, लेकिन ये महिंद्रा के लिए एसयूवी का अब तक का सबसे ज्यादा बिक्री वाला साल था।
ये भी पढ़े: Ola Electric Car का दूसरा टीजर भी हुआ जारी, इंटीरियर में होगा आकर्षक डिजाइन और साथ ही हाइटेक….!
आपको बता दे, महिंद्रा के लिए Bolero लंबे समय से बेस्ट सेलिंग कार मानी जाती है। एक-दो महीनों की बात न करे तो ये हर महीने बिक्री में Mahindra Scorpio और Thar जैसी कारों को पीछे छोड़ हमेशा नंबर वन रही है। ऐसे में कंपनी की इस शानदार बिक्री में सबसे बड़ा हाथ Mahindra Bolero का है। कंपनी फिलहाल अपनी एसयूवी कारों का पोर्टफोलियो मजबूत करने पर काम कर रही है। पिछले साल अपडेटेड थार के लॉन्च के बाद से महिंद्रा की बिक्री में काफी उछाल आया है। इसके बाद एक्सयूवी700, बोलेरो नियो और स्कॉर्पियो-एन जैसे मॉडल कंपनी द्वारा लॉन्च किए गए।
पिछले महीने मार्च में कंपनी के कमर्शियल वाहनों की सेल 22,282 यूनिट रही है। कंपनी ने मार्च में 2,115 वाहनों का निर्यात किया और तिपहिया वाहनों की 5,697 यूनिट सेल करी है। कंपनी ने बता कि मार्च के आंकड़े अच्छे हैं और ये बात ज्यादा ख़ुशी कि है की डिमांड सभी मॉडलों के लिए आ रही है।
Mahindra & Mahindra कंपनी के ऑटोमोटिव विभाग के प्रेसिडेंट विजय नाकरा ने कहा, हमारे एसयूवी व्यवसाय ने मार्च 2023 में 31% की बढ़त हासिल की है और साथ ही सर्वकालिक उच्च संख्या दर्ज करायी है। हम अपने सहयोगियों, डीलरों, भागीदारों, आपूर्तिकर्ताओं और ग्राहकों का धन्यवाद करते है, जिन्होंने इसे एक खास वर्ष बनाया है।
LATEST LINKS:-
- देश में Tata की इलेक्ट्रिक कारों का बढ़ा बोलबाला, कंपनी ने कुछ ही सालों में बेचे 1 लाख से अधिक EVहमेशा से लोगों में नई इलेक्ट्रिक कार के लॉन्च को लेकर एक अलग ही क्रेज … Read more
- 15 अगस्त को पहली बार नजर आएगी Mahindra Thar EV, ये है इसकी खासियतदेश के सबसे लोकप्रिय एसयूवी मॉडलों में से एक है Mahindra Thar साल 2020 के … Read more
- Hyundai Creta और Alcazar के स्पेशल एडवेंचर वेरिएंट की हुई धांसू एंट्री, इन खूबियों से लैस हैं ये एसयूवीहुंडई इंडिया ने क्रेटा (Creta adventure) और अल्कजार (alcazar adventure) के सेगमेंट में विशेष एडवेंचर … Read more
- Renault लेकर आ चुकी है ZOE EV, एक चार्ज में 395 किलोमीटर दूरी छोड़कर आएगीभारत में इलेक्ट्रिक कारों के बढ़ते हुए क्रेज को देखते हुए कई सरे ऑटोमोबाइल कंपनिया … Read more
- भारतीय सड़कों पर जलवा बिखेरने आ रही है KTM 890 Duke, तबाही मचने वाली हैभारत में हर साल टू व्हीलर सेगमेंट में KTM बाइक्स के नए नए मॉडल लांच … Read more