KTM की बाइक्स भारत में तेजी से पसंद की जा रही हैं, ऐसा हम नहीं बल्कि सेल्स रिपोर्ट में सामने आ रहा है। हाल ही में जारी हुई रिपोर्ट में ये बात सामने आई की ktm कंपनी की KTM 200 Duke की बिक्री में इजाफा हुआ है, ऐसे में आपके लिए इसके फीचर्स की जानकारी होना आवश्यक हो जाता है। आइए आपको बताते हैं इस बाइक में मिलने वाले इंजन से लेकर फीचर्स और एक्स-शोरूम कीमत तक की पूरी जानकारी।
KTM 200 Duke कीमत
भारतीय स्पोर्ट्स बाइक मार्केट में कारोबार करने वाली इस कंपनी ने KTM 200 Duke को 1.97 लाख रुपये में पेश किया है। पहले इसकी कीमत कम थी, लेकिन हाल ही में इसके फीचर्स को अपडेट किया गया है, ऐसे में कीमत का बढ़ना भी लाजमी है। अगर आप भी इसे खरीदने की सोच रहे हैं और ऑन रोड कीमत की जानकारी नहीं है तो अपने लोकेशन का प्रयोग करके कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
KTM 200 Duke स्पेसिफिकेशन्स
KTM 200 Duke में 200 cc का Single Cylinder, Liquid Cooled, DOHC, FI Engine दिया जाता है, ये इंजन 10,000 आरपीएम पर 25 PS की पावर और 8000 आरपीएम पर 19.2 Nm का टॉर्क देता है। ड्यूल चैनल एबीएस के साथ बाइक के दोनों ही टायर्स में डिस्क ब्रेक दिया जाता है, यह सेफ्टी के लिहाज से काफी बेहतर माना गया है। ARAI से ktm की इस बाइक को 33 kmpl माइलेज का सर्टिफिकेट मिला है। हाईवे पर बाइक की माइलेज में थोड़ा इजाफा देखने को मिलता है।
ये भी पढ़ें: Kawasaki Z900 हुई अपडेट, जानें कितने का माइलेज देती है 9.11 लाख रुपये की ये बाइक
KTM 200 Duke फीचर्स
KTM 200 Duke में डिजिटल इंस्ट्रुंमेंट कंसोल सिस्टम मिलता है, इसमें स्पीडोमीटर, फ्यूल गेज, टैकोमीटर, ट्रिपमीटर, ओडोमीटर की सुविधा देखने को मिल जाएगी। सस्पेंशन की बात करें तो 200 Duke के फ्रंट में WP APEX USD forks, 43mm diameter और रियर में WP APEX Monoshock, 10 step adjustable सस्पेंशन दिया गया है, ये सफर के दौरान आपकी काफी मदद करने वाला है। Wet Multi-Disc क्लच, डिजिटल Ignition और Fuel Injection के साथ इसमें 6 Speed गियरबॉक्स दिए जाते हैं, ये बाइक की स्पीड के लिए बूस्टर डोस की तरह काम करने वाले हैं।
Latest posts:-
- नए डिज़ाइन के साथ लॉन्च हुई ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660, कीमत सुन होश उड़ जायेंगे
- New Hero Xoom 110: हीरो जूम को मिला बहुत बड़ा अपडेट, माइलेज और फीचर्स देख होंडा का हालत ख़राब
- 2025 Maruti SUZUKI ALTO K10 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Alto | ₹2.21 Lakh | Features & Design.👌👌👌
- New Honda SP 125: डिजाइन, परफॉर्मेंस और माइलेज का जबरदस्त कॉम्बिनेशन
- 2025 SUZUKI ALTO 800 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Suzuki Cars | ₹2.61 Lakh में| Features & Launch Date.👌👌👌