Toyota 7 seater car:अगर आपकी फॅमिली बड़ी है तो आपको एक बड़ी ही कार लेनी होगी जिसमे पूरी फॅमिली आसाम से आ जाये। पिछले साल अंत में टोयोटा ने अपनी इनोवा हाईक्रॉस MPV लॉन्च की था। लॉन्चिंग के बाद से ही इस कार को मार्किट में काफी रिस्पांस मिला है। अब डीलरशिप पर इसका बेस G वेरिएंट भी मार्किट में पहुंचने वाला है। इस फॅमिली कार की मार्किट में काफी डिमांड है।
Innova HyCross Base model: भारतीय बाजार में एसयूवी के साथ एमपीवी कारों की भी काफी डिमांड रहती है। अभी की बात करे तो Maruti Ertiga फिलहाल देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली एमपीवी बनी हुई है, लेकिन सूत्रों की मने तो जल्द ही मारुति अर्टिगा के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं। पिछले साल के आखिर में टोयोटा ने अपनी इनोवा हाईक्रॉस MPV को मार्किट में लॉन्च किया था। लॉन्चिंग के बाद से ही इस कार को लोगो से काफी बेहतरीन रिस्पांस मिलता रहा है। कंपनी अभी तक इस कार के टॉप वेरिएंट की डिलीवरी पर फोकस कर रही थी, लेकिन अब डीलरशिप पर इसका बेस G वेरिएंट भी मार्किट में आने वाला है और इस वेरिएंट की कीमत 18.55 लाख रुपए से शुरू होती है।
ये भी पढ़े: टाटा मोटर्स ने मार्केट में पेश किया Tata Punch Camo Edition, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल…
आपको बता दे, डिलीवरी शुरू होने से पहले ही बेस जी वेरिएंट डीलर यार्ड में पहुंचना शुरू भी हो चला है। टोयोटा आमतौर पर इस बात पर ज्यादा गौर करती है कि बेस ट्रिम्स दिखने में सस्ते नजर न आएं। इसके एक्सटीरियर की बात करें तो इसमें स्टील व्हील और व्हील कवर के साथ 205/65 R16 टायर साइज आपको मिलते है। इसमें रिफ्लेक्टर एलईडी हेडलाइट्स भी है।
कार के इंटीरियर में आपको कीलेस एंट्री, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप और एक इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक मिल जायेगा। लेकिन इलेक्ट्रॉनिक रूप से फोल्डेबल ORVMs, क्लाइमेट कंट्रोल, सन शेड्स पर मिरर और स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल के साथ म्यूजिक सिस्टम इसमें नहीं दिया गया। आपको इसमें रियर वॉशर और वाइपर, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVM मिल जाता है साथ ही मैन्युअल रूप से डिमिंग IRVM, टिल्ट और टेलीस्कोपिक स्टीयरिंग एडजस्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल, ब्लोअर के साथ रियर एसी वेंट है। आगे और पीछे की बात करे तो दोनों और यूएसबी टाइप-सी स्लॉट, दूसरी पंक्ति के लिए एक ट्रे और कप होल्डर आपको मिल जायेगा।
ये एक 7-सीटर वेरिएंट है, जिसमें दूसरी लाइन की कैप्टन सीट्स दी गई हैं और बेंच सीट के साथ 8 सीटर विकल्प भी इसमें मौजूद है। इसमें 2.0L 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन आपको मिलता है। यह इंजन 173 बीएचपी की पावर और 209 एनएम के टार्क देता है साथ ही ये CVT गियरबॉक्स से जुड़ा है।
- New Hero Xoom 110: हीरो जूम को मिला बहुत बड़ा अपडेट, माइलेज और फीचर्स देख होंडा का हालत ख़राबहीरो मोटोकॉर्प ने अपना पॉपुलर स्कूटर Hero Xoom 110 को एक नए इंजन अपडेट और दमदार … Read more
- 2025 Maruti SUZUKI ALTO K10 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Alto | ₹2.21 Lakh | Features & Design.👌👌👌New Maruti Suzuki Alto K10: Maruti Suzuki एक बजट फ्रेंडली कार बनाती है। इस कंपनी की … Read more
- New Honda SP 125: डिजाइन, परफॉर्मेंस और माइलेज का जबरदस्त कॉम्बिनेशनहर एक मिडिल क्लास फैमिली का सपना होता है एक अच्छी बाइक, इस सपने को पूरा … Read more
- 2025 SUZUKI ALTO 800 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Suzuki Cars | ₹2.61 Lakh में| Features & Launch Date.👌👌👌2025 Maruti Suzuki Alto 800: बढ़ते महंगाई की वजह से लोगों के सपनों पर पानी फिर … Read more
- Maruti Suzuki Servo लंच को तैयार! कीमत सुन लोग हो जाएंगे बेहालMaruti Suzuki Servo: मात्र ₹2,21,000 में लॉन्च हो रही है देश की सबसे सस्ती छह सीटों … Read more