Toyota 7 seater car:अगर आपकी फॅमिली बड़ी है तो आपको एक बड़ी ही कार लेनी होगी जिसमे पूरी फॅमिली आसाम से आ जाये। पिछले साल अंत में टोयोटा ने अपनी इनोवा हाईक्रॉस MPV लॉन्च की था। लॉन्चिंग के बाद से ही इस कार को मार्किट में काफी रिस्पांस मिला है। अब डीलरशिप पर इसका बेस G वेरिएंट भी मार्किट में पहुंचने वाला है। इस फॅमिली कार की मार्किट में काफी डिमांड है।
Innova HyCross Base model: भारतीय बाजार में एसयूवी के साथ एमपीवी कारों की भी काफी डिमांड रहती है। अभी की बात करे तो Maruti Ertiga फिलहाल देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली एमपीवी बनी हुई है, लेकिन सूत्रों की मने तो जल्द ही मारुति अर्टिगा के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं। पिछले साल के आखिर में टोयोटा ने अपनी इनोवा हाईक्रॉस MPV को मार्किट में लॉन्च किया था। लॉन्चिंग के बाद से ही इस कार को लोगो से काफी बेहतरीन रिस्पांस मिलता रहा है। कंपनी अभी तक इस कार के टॉप वेरिएंट की डिलीवरी पर फोकस कर रही थी, लेकिन अब डीलरशिप पर इसका बेस G वेरिएंट भी मार्किट में आने वाला है और इस वेरिएंट की कीमत 18.55 लाख रुपए से शुरू होती है।
ये भी पढ़े: टाटा मोटर्स ने मार्केट में पेश किया Tata Punch Camo Edition, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल…
आपको बता दे, डिलीवरी शुरू होने से पहले ही बेस जी वेरिएंट डीलर यार्ड में पहुंचना शुरू भी हो चला है। टोयोटा आमतौर पर इस बात पर ज्यादा गौर करती है कि बेस ट्रिम्स दिखने में सस्ते नजर न आएं। इसके एक्सटीरियर की बात करें तो इसमें स्टील व्हील और व्हील कवर के साथ 205/65 R16 टायर साइज आपको मिलते है। इसमें रिफ्लेक्टर एलईडी हेडलाइट्स भी है।
कार के इंटीरियर में आपको कीलेस एंट्री, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप और एक इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक मिल जायेगा। लेकिन इलेक्ट्रॉनिक रूप से फोल्डेबल ORVMs, क्लाइमेट कंट्रोल, सन शेड्स पर मिरर और स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल के साथ म्यूजिक सिस्टम इसमें नहीं दिया गया। आपको इसमें रियर वॉशर और वाइपर, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVM मिल जाता है साथ ही मैन्युअल रूप से डिमिंग IRVM, टिल्ट और टेलीस्कोपिक स्टीयरिंग एडजस्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल, ब्लोअर के साथ रियर एसी वेंट है। आगे और पीछे की बात करे तो दोनों और यूएसबी टाइप-सी स्लॉट, दूसरी पंक्ति के लिए एक ट्रे और कप होल्डर आपको मिल जायेगा।
ये एक 7-सीटर वेरिएंट है, जिसमें दूसरी लाइन की कैप्टन सीट्स दी गई हैं और बेंच सीट के साथ 8 सीटर विकल्प भी इसमें मौजूद है। इसमें 2.0L 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन आपको मिलता है। यह इंजन 173 बीएचपी की पावर और 209 एनएम के टार्क देता है साथ ही ये CVT गियरबॉक्स से जुड़ा है।
- देश में Tata की इलेक्ट्रिक कारों का बढ़ा बोलबाला, कंपनी ने कुछ ही सालों में बेचे 1 लाख से अधिक EVहमेशा से लोगों में नई इलेक्ट्रिक कार के लॉन्च को लेकर एक अलग ही क्रेज देखने … Read more
- 15 अगस्त को पहली बार नजर आएगी Mahindra Thar EV, ये है इसकी खासियतदेश के सबसे लोकप्रिय एसयूवी मॉडलों में से एक है Mahindra Thar साल 2020 के अक्टूबर … Read more
- Hyundai Creta और Alcazar के स्पेशल एडवेंचर वेरिएंट की हुई धांसू एंट्री, इन खूबियों से लैस हैं ये एसयूवीहुंडई इंडिया ने क्रेटा (Creta adventure) और अल्कजार (alcazar adventure) के सेगमेंट में विशेष एडवेंचर वेरिएंट … Read more
- Renault लेकर आ चुकी है ZOE EV, एक चार्ज में 395 किलोमीटर दूरी छोड़कर आएगीभारत में इलेक्ट्रिक कारों के बढ़ते हुए क्रेज को देखते हुए कई सरे ऑटोमोबाइल कंपनिया अपनी … Read more
- भारतीय सड़कों पर जलवा बिखेरने आ रही है KTM 890 Duke, तबाही मचने वाली हैभारत में हर साल टू व्हीलर सेगमेंट में KTM बाइक्स के नए नए मॉडल लांच होते … Read more