वैसे तो भारतीय कार मार्केट में मिड-रेंज की गाड़ियां बहुत हैं, लेकिन ये बात तभी सही हो सकती है जब इन गाड़ियों की परफॉरमेंस सही हो। चाहे वो Maruti suzuki हो ये Hyundai, इन कंपनियों ने अभी तक कुछ गिने-चुने मॉडल ही लॉन्च किये हैं मिड-रेंज में। ज्यादातर कंपनियों के पास छोटी गाड़ियां ही हैं, हालाँकि एक बात ये भी है की, यही अभी भारत की डिमांड है।
Toyota Motors की Fortuner और Innova को छोड़ दें तो कोई और नाम याद नहीं आता, जो भारतीय कस्टमर्स को अपनी ओर आकर्षित कर सका हो। आज हम बात करने जा रहे हैं Toyota Urban Cruiser Hyryder के बारे में, ये कार अपने साथ कई बेहतरीन फीचर्स लेकर आती है और इसकी कीमत भी सही मानी जा रही है। इसको लॉन्च हुए 3 महीने के आस-पास का समय हो चूका है और अभी तक इसे लेकर मार्केट में चर्चा हो रही है। कुछ कस्टमर्स की मानें तो Toyota Urban Cruiser Hyryder अबतक की सबसे शानदार कार है टोयोटा की।
Features: Toyota Urban Cruiser Hyryder में मिलने वाली खूबियों पर नजर डालें तो पता चलता है की 5 सीटर ये कार आटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आ रही है और इसमें 45 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। दमदार पावर के लिए Urban Cruiser Hyryder में 1490cc की डिस्प्लेसमेंट वाला इंजन दिया गया है, इस इंजन में 4400-4800 आरपीएम पर 122NM का पीक टॉर्क और 5500 आरपीएम पर 91.18BHP की पावर देने की क्षमता मौजूद है। अभी फ़िलहाल टोयोटा ने अपनी इस धाकड़ कार को सिर्फ पेट्रोल इंजन में लॉन्च किया है,
लेकिन ये उम्मीद लगायी जा रही है की जल्द ही इसके CNG वेरिएंट को भी लॉन्च किया जाएगा या फिर जबतक आप ये खबर पढ़ रहे होंगे CNG लॉन्च हो चुकी होगी। कंपनी द्वारा किये दावे के अनुसार Hyryder, 28KMPL का माइलेज दे रही है, पावर स्टेरिंग, पॉवर विंडो फ्रंट, पैसंजर एयर बैग, ड्राइवर एयर बैग, एयर कंडीशनर, आटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसी बेसिक खूबियां भी मौजूद हैं Hyryder में।
ये भी पढ़ें: Norton की नौटंकी देखने के बाद Royal Enfield ने किया बड़ा फैसला? अब भारत में बिकने वाली…
इस कार को लेकर अभी तक किसी भी कस्टमर से कोई शिकायत नहीं मिली है, जानकार ये मान रहे हैं की कम कीमत और बेहतरीन फीचर्स के साथ Hyryder सभी के दिल को छू रही है। जानकारी के अनुसार Hyryder को 10.48 लाख की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत में खरीद सकते हैं और इसके टॉप वेरिएंट के साथ ये 18.99 लाख तक जाती है।
Latest posts:-
- Yamaha ने लॉन्च किया बाइक जैसा दिखने वाला जबरदस्त स्कूटर, फीचर्स सुन जायेंगे हैरान!
- टोयोटा की पहली इलेक्ट्रिक Urban Cruiser EV SUV लॉन्च को तैयार, लुक और फीचर्स देख उड़ जायेंगे होश
- Royal Enfield का दबदबा ख़त्म! TVS Apache Adventure का दौर शुरू
- सिर्फ 10 हजार रुपये में घर ले जाएं दुनिया की पहली CNG बाइक
- Toll Tax Hike: चुनाव के बाद केंद्र सरकार ने बढ़ाया टैक्स, आज से लागू होगा अतिरिक्त टोल टैक्स
- बाजार में धमाल मचाने आ रही है Royal Enfield Guerrilla 450 बाइक, लोगो से हुआ खुलासा
- 2024 Maruti Suzuki Swift: शानदार डिजाइन और बेजोड़ फीचर्स के साथ लॉन्च हुई नई मारुति स्विफ्ट
- Maruti Suzuki Swift: नए मॉडल के लॉन्च से पहले मारुति पुराने मॉडल पर 38,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है।
- Mahindra XUV700 Blaze: महिंद्रा ने लॉन्च किया जबरदस्त फीचर्स वाला XUV700 का नया वेरिएंट
- Bajaj बाजार में हलचल मचाने के लिए 400cc इंजन के साथ और बाइक लॉन्च करेगा