Norton की नौटंकी देखने के बाद Royal Enfield ने किया बड़ा फैसला? अब भारत में बिकने वाली…

क्लासिक लुक के साथ बेहतरीन फीचर्स वाली बाइक्स के मामले में रॉयल एनफील्ड का कोई जवाब नहीं, लेकिन टीवीएस मोटर्स ने रॉयल एनफील्ड को मार्केट में कड़ी चुनौती देने के लिए अपनी एक धाकड़ बाइक लॉन्च कर दी है। ऐसे में आने वाला समय भारतीय कस्टमर्स के लिए बेहतर हो सकता है, क्योंकि जब प्रतिस्पर्धा बढ़ने लगेगी उसके बाद बाइक मैन्युफैक्चरर अपनी गाड़ियों पर छूट देने लगेंगे। अभी जिस बाइक के बारे में हम बात करने जा रहे हैं, ये टीवीएस Norton है। देखने में बेहद ही शानदार ये बाइक अपने साथ कई बेहतरीन खूबियां लेकर आती है और ये जाहिर तौर पर आपको आकर्षित करने वाला है। नॉर्टन को लेकर कस्टमर्स का रिव्यू अभी तक तो सही रहा है और आगे भी ऐसी ही उम्मीद है, टीवीएस ने इसे खास तौर पर राइडर्स के लिए डिजाइन किया है और उनकी जरूरतों के हिसाब से इसमें बदलाव भी किए गए हैं।

टीवीएस नॉर्टन ने अपने लॉन्च से पहले ही धमाल मचा दिया था, कई जगहों पर तो इसे देखने के लिए लाइन लग गई थी। लॉन्च के वक्त इसकी कीमत थोड़ी कम थी लेकिन अब इसमें इजाफा हो चुका है, ऐसा माना जा रहा है की लागत बढ़ने की वजह से ऐसा हो रहा है।

Features: टीवीएस नॉर्टन में दिए कुछ फीचर्स पर नजर डालें तो पता चलता है की इसमें 961 सीसी का इंजन मिलता है, इस इंजन में 76.8 बीएचपी की पावर और 81 एनएम का पीक टॉर्क देने की क्षमता मौजूद है। नॉर्टन में आपको 15 लीटर का फ्यूल टैंक मिल सकता है और ये धाकड़ बाइक बढ़िया माइलेज देने वाली है। हमेशा की ही तरह इसके दोनों टायर्स में भी डिस्क ब्रेक का सपोर्ट दिया गया है, ये आपके सफर में एक अहम रोल अदा करने वाला है। ऐसा दावा किया जा रहा है की नॉर्टन मात्र कुछ ही सेकंड्स में 100 केएमपीएच की स्पीड पकड़ लेती है और इससे बाइक ड्राइविंग का मजा दोगुना हो जाता है।

ये भी पढ़ें:Tata Safari 2022 की पहली राइड में हुआ धमाल, फीचर्स ऐसे की आप भी बोल उठेंगे” मैं तुम्हे भूल जाऊं….!”

अभी भारत में स्पोर्ट्स बाइक का प्रचलन काफी तेजी से बढ़ रहा है और ऐसा माना जा रहा है की आने वाले 10 सालों में जितनी भी गाड़ियां बिकेंगी उनमें से स्पोर्ट्स बाइक की हिस्सेदारी 25 फीसदी से ज्यादा होगी। बजाज पल्सर, टीवीएस अपाचे, हंटर 350 अभी सबसे ज्यादा चर्चा में हैं।

Latest posts:-