ऐसे बहुत कम लोग ही होंगे जो सड़कों पर फर्राटा भरती Hyundai Creta को पलटकर एक बार नहीं देखते। भारत में इस मिड साइज एसयूवी को Hyundai ने 2015 में लॉन्च किया था। समय के साथ भारतीय बाजार में क्रेटा की लोकप्रियता बढ़ती गई। नए साल 2024 में Hyundai Creta Facelift कार नए अवतार में लॉन्च हो गई है। कंपनी इस कार को 25,000 रु.में एडवांस बुकिंग शुरू कर दिया है। Hyundai Creta Facelift के एक्सटेरियर डिज़ाइन से लेकर इंटीरियर डिज़ाइन तक कई सारे नए एडवांस फीचर्स जोड़ी गए हैं। नई क्रेटा फेसलिफ्ट की कीमत से लेकर सारी जानकारी देखते है इस आर्टिकल में।
Hyundai Creta Facelift: फीचर्स
ये भी पढ़े- Maruti Flying Car: भारत में मारुति की पहली फ्लाइंग कार लॉन्च को तैयार, घर और ऑफिस जाना होगा आसान
हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट के फीचर्स की बात करें तो इसमें इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए 10.25 इंच के दो बड़े डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम और टच-स्क्रीन भी दिया गया है। कुल मिलाकर, इस कार का लेटेस्ट फीचर्स ग्राहकों की सभी जरूरतों को पूरा करने वाला है।
Hyundai Creta Facelift: इंजन स्पेसिफिकेशन
हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट की जबरदस्त लोकप्रियता के पीछे इसका एडवांस टेक्नोलॉजी वाला इंजन है। नई Hyundai Creta Facelift में तीन इंजन विकल्प दिया गया हैं। पहला 1.5 लीटर रेगुलर पेट्रोल इंजन, दूसरा 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और तीसरा 1.5 लीटर डीजल इंजन है। इसका रेगुलर पेट्रोल इंजन अधिकतम 113 bhp की पावर और 144 Nm का टॉर्क पैदा करता है। टर्बो चार्ज्ड पेट्रोल इंजन क्रमशः 157 bhp और 253 Nm का पावर और टॉर्क पैदा करने वाला है। साथ ही, डीजल इंजन 113 bhp की पावर और 250 Nm का टॉर्क जनरेट करेगा।
Hyundai Creta Facelift: कीमत
Hyundai Creta Facelift की कीमत 11 लाख रुपये से शुरू होकर अधिकतम 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक हो सकता है। यह SUV कार कुल सात वेरिएंट्स- E, EX, S, S(O), SX, SX Tech और SX(O) में लॉन्च हुआ है। Hyundai Creta Facelift में छह सिंगल टोन और एक डुअल टोन कलर स्कीम दिया गया है।
Latest Post-
- नए डिज़ाइन के साथ लॉन्च हुई ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660, कीमत सुन होश उड़ जायेंगे
- New Hero Xoom 110: हीरो जूम को मिला बहुत बड़ा अपडेट, माइलेज और फीचर्स देख होंडा का हालत ख़राब
- 2025 Maruti SUZUKI ALTO K10 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Alto | ₹2.21 Lakh | Features & Design.👌👌👌
- New Honda SP 125: डिजाइन, परफॉर्मेंस और माइलेज का जबरदस्त कॉम्बिनेशन
- 2025 SUZUKI ALTO 800 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Suzuki Cars | ₹2.61 Lakh में| Features & Launch Date.👌👌👌