होंडा कार्स इंडिया ने पिछले महीने हुई बिक्री के आंकड़े को जारी कर दिया है, कंपनी जो आंकड़े जारी किए हैं वो हैरान करने वाले हैं। रिपोर्ट के मुताबिक होंडा की सबसे प्रचलित Amaze और City की सेल्स को तगड़ा झटका लगा है, हालांकि इसमें भी कंपनी को कोई नुकसान नहीं है। दो महीने पहले लॉन्च हुई elevate ने बिक्री के मामले में अपनी ही कंपनी की बाकी गाड़ियों को पछाड़ दिया है।
आंकड़े के मुताबिक सितम्बर 2023 में अकेले Honda Elevate के 5,685 यूनिट्स की बिक्री हुई है, जबकि उसके पिछले महीने होंडा की बिक्री में टॉप पर रहने वाली amaze और city को मिलाकर कुल 4,176 यूनिट्स की बिक्री हुई है। इससे एक बात साफ है की होंडा की नई suv को काफी पसंद किया जा रहा है और ये आगे आने वाले समय में अन्य कंपनियों के लिए भी चुनौती लेकर आ सकती है।
सितम्बर 2022 में Honda Amaze के 4,082 यूनिट्स की बिक्री हुई थी, जो इस बार 37 फीसदी तक गिरकर 2,577 यूनिट रह गई है। बात रही Honda City की तो इस कार की सेल्स में भी कमी देखी जा रही है, पिछले साल सितम्बर में सिटी मॉडल के 3,420 यूनिट्स की बिक्री हुई थी, ये इस बार महज 1,599 यूनिट्स रह गई है। होंडा सिटी की बिक्री में 53 फीसदी की बड़ी गिरावट हुई है। आइए Honda Elevate के बारे में।
ये भी पढ़ें: आ गई-आ गई-आ गई, आपकी Hero Splendor Plus नए अवतार में आ गई!
होंडा की नई suv elevate की बिक्री मासिक आधार पर तेजी से बढ़ी है, आंकड़े के मुताबिक अगस्त में elevate के 2,822 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। ये कार भारतीय मार्केट में सीधे तौर पर Hyundai Creta, Grand Vitara और kia seltos से मुकाबला कर रही है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक आने वाले समय में इसकी बिक्री और बढ़ने वाली है, इसके पीछे दो बड़ी वजहें सामने आ रही हैं, इसमें एक तो फेस्टिवल सीजन है और दूसरा कार की परफॉरमेंस। टेस्ट ड्राइव में कस्टमर्स का अनुभव बेहद ही शानदार नजर आ रहा है।
17kmpl तक का माइलेज देने वाली इस कार को 11 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में खरीद सकते हैं। वेरिएंट के आधार पर कार की कीमत बढ़ती जाती है। इस कार में वो सभी फीचर्स मिल जाते हैं, जो आज के समय में बाकी कंपनियां अपनी गाड़ियों के फेसलिफ्ट मॉडल में लेकर आ रही हैं।
Latest posts:-
- Toll Tax Hike: चुनाव के बाद केंद्र सरकार ने बढ़ाया टैक्स, आज से लागू होगा अतिरिक्त टोल टैक्स
- बाजार में धमाल मचाने आ रही है Royal Enfield Guerrilla 450 बाइक, लोगो से हुआ खुलासा
- 2024 Maruti Suzuki Swift: शानदार डिजाइन और बेजोड़ फीचर्स के साथ लॉन्च हुई नई मारुति स्विफ्ट
- Maruti Suzuki Swift: नए मॉडल के लॉन्च से पहले मारुति पुराने मॉडल पर 38,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है।
- Mahindra XUV700 Blaze: महिंद्रा ने लॉन्च किया जबरदस्त फीचर्स वाला XUV700 का नया वेरिएंट