इलेक्ट्रिक कार मार्केट में लगातार बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बीच कस्टमर्स में रेंज को लेकर बातें होने लगी है, सीधे शब्दों में कहें तो अब इलेक्ट्रिक कार का चयन इस आधार पर किया जा रहा है की वो कार रेंज कितने का देती है। इसी कड़ी को और सुलझाने के लिए आपके सामने पेश हैं एक नया आर्टिकल लेकर, यहां चार ऐसी कारों की कीमत और रेंज के बारे में बात होगी, जिनकी रेंज कम से कम 300 किलोमीटर है। इस लिस्ट में शामिल चार कारों में तीन Tata मोटर्स की हैं, क्योंकि अभी इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में टाटा सबसे बड़ी कंपनी है और इनकी गाड़ियॉं पसंद भी की जा रही हैं।
हमारी लिस्ट में सबसे पहला नंबर Tata Tiago ev का आता है, ये कार भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कारों में गिनी जाती है। 8.69 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत कार के टॉप मॉडल के साथ 12.04 लाख रुपये तक जाती है। पूरी तरह से इलेक्ट्रिक पॉवरट्रेन पर चलने वाली इस कार में 250 से 315 किलोमीटर तक की रेंज मिल जाती है, ये रेंज कार के वैरिएंट्स पर भी निर्भर करती है।
दूसरे नंबर पर भी टाटा की ही कार और इसका नाम है Tata Tigor EV, 12.49 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में आने वाली इस कार के टॉप मॉडल को 13.75 लाख रुपये में खरीद सकते हैं। बात करें रेंज की तो इसे फुल चार्ज करने पर 300km तक ड्राइव किया जा सकता है। 26 किलोवाट की बैटरी के साथ आने वाली टैगोर इलेक्ट्रिक को चार्ज करने में छह से सात घंटे का समय लगता है, हालांकि फ़ास्ट चार्जर के साथ समय की काफी बचत हो जाती है।
ये भी पढ़ें: Ather ने नेपाल में Made in India इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च की, नेपाली शोरूम में लगी भीड़
तीसरे नंबर पर आती है भारत की नंबर एक इलेक्ट्रिक कार, जिसकी निर्माता भी टाटा मोटर्स हैं। इस कार का नाम Nexon ev है, बेहद ही शानदार फीचर्स के साथ आने वाली नेक्सॉन इलेक्ट्रिक को सिंगल चार्ज में 325 से लेकर 465 किलोमीटर तक ड्राइव किया जा सकता है, इसे चार्ज करने में 6 घंटे तक का समय लगता है। इसकी कीमत 14.74 – 19.94 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।
चौथे और अंतिम नंबर पर आती है MG ZS Ev, इस कार ने भी बेहद ही कम समय में अपनी खास पहचान कायम कर ली है। सिंगल चार्ज में 461 किलोमीटर तक की रेंज देने वाली इस कार की कीमत 22 से 26 लाख रुपये तक जाती है। 50.3 kwh की बड़ी बैटरी बढ़िया बैकअप लेकर आती है, जिसे चार्ज होने में सात घंटे के आस-पास का समय लगता है।
Latest posts:-
- नए डिज़ाइन के साथ लॉन्च हुई ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660, कीमत सुन होश उड़ जायेंगे
- New Hero Xoom 110: हीरो जूम को मिला बहुत बड़ा अपडेट, माइलेज और फीचर्स देख होंडा का हालत ख़राब
- 2025 Maruti SUZUKI ALTO K10 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Alto | ₹2.21 Lakh | Features & Design.👌👌👌
- New Honda SP 125: डिजाइन, परफॉर्मेंस और माइलेज का जबरदस्त कॉम्बिनेशन
- 2025 SUZUKI ALTO 800 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Suzuki Cars | ₹2.61 Lakh में| Features & Launch Date.👌👌👌