TATA मोटर्स के इस जुगाड़ से बचने वाले हैं आपके लाखों रुपये! CNG को लेकर

अगर आप रोज कार चलती है तो जाहिर है की आप एक ऐसी कार की तलाश में होंगे जो कम तेल कहती हो और माइलेज ज्यादा देती हो। ऐसे में आप एक CNG कार ले सकते है। CNG कारें, पेट्रोल कारों के मुक़ाबले ज़्यादा माइलेज देती हैं। इसी कारण अब लोगों के बीच CNG कारें काफ़ी पॉपुलर होती जारी है। जो लोग गाड़ी में कम खर्चा करना चहाते है वो CNG के ऑप्शन पर जा सकते है।

Dual Cylinder Technology For CNG Cars

Dual Cylinder Technology: CNG कारें, पेट्रोल कारों के मुक़ाबले ज़्यादा माइलेज देती हैं। इसी कारण लोगों CNG कारें खरीदते है। जो लोग कम खर्चे पर गाड़ी चलाना चाहते हैं, उन्हें CNG कार खरीदनी चाहिए। कम खर्च में चलने के साथ-साथ CNG कारें प्रदूषणभी नहीं करती। लेकिन, जो लोग CNG कार खरीदते हैं, उन्हें बूट स्पेस खत्म होने का डर रहता है क्योंकि जिन कारों में CNG किट लगी होती है, उनके बूट स्पेस में CNG सिलेंडर फिट होता है। जिसके कारण स्पेस कम बचता है।

ये भी पढ़े:आ रही OLA की पहली Electric Car, कीमत 10 लाख से कम, सिंगल चार्ज पर 500 किमी का रेंज

ऐसे में लोगों को कार में सामान रखने में परेशानी होती है। एक – दो लोगो का तो सामान कार में आराम से आ जाता है लेकिन जैसे ही कार फूल होती है तो सभी लोगों का सामान बूट में नहीं अर्जेस्ट होता। टाटा मोटर्स ने इस परेशानी सॉल्व किया और डबल सिलेंडर टेक्नोलॉजी लेकर आणि वाली है।

CNG कारों के डुअल सिलेंडर टेक्नोलॉजी में एक बड़े सिलेंडर को दो छोटे-छोटे सिलेंडर से रिप्लेस कर दिया है। इसमें एक CNG सिलेंडर न होकर बल्कि दो छोटे-छोटे CNG सिलेंडर लगाए जाएंगे। इससे बूट स्पेस को काफी जगह मिल जाएगी। इस बूट स्पेस में लोग अपना सामान आराम से रख पाएंगे। जनवरी 2023 में हुए ऑटो एक्सपो में टाटा मोटर्स ने अपनी इस डबल सिलेंडर टेक्नोलॉजी शोकेस किया था।

आपको ये जानकर ख़ुशी होगी कि टाटा मोटर्स जल्द ही अपनी पंच एसयूवी और अल्ट्रोज प्रीमियम हैचबैक को CNG वर्जन में लॉन्च कर सकता है। ये भी डबल सिलेंडर टेक्नोलॉजी के साथ आने वाली पहली कार होगी।

LATEST LINKS:-