ट्रायम्फ स्पीड 400 (Triumph Speed 400) ने भारतीय बाजार में अपने लॉन्च के बाद बड़ी पॉपुलैरिटी हासिल की है। इसके सिर्फ एक महीने में 15,000 से ज्यादा बुकिंग होने की खबर सामने आई है और यह मोटरसाइकिल मुंबई, पुणे, और हैदराबाद जैसे प्रमुख शहरों में डिलीवरी करने की शुरुआत भी कर चुकी है। बता दें कि लॉन्चिंग के समय इसकी कीमत 2.23 लाख रुपये थी, जिसे अब बढ़ाकर 2.33 लाख रुपये कर दिया गया है। यह दोनों कीमतें एक्स-शोरूम मूल्य हैं।
दरअसल ट्रायम्फ स्पीड 400 की इंट्रोडक्ट्री कीमत पर दस हजार यूनिट पहले ही बिक चुकी है और यह Harley-Davidson X440, KTM 390 Duke, BMW G 310R और रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 जैसी बाइकों के साथ मुकाबला कर रही है। बता दें कि इसके लिए वेटिंग पीरियड अलग-अलग शहरों में 10 से 16 हफ्ते तक है।
जानकारी के अनुसार ट्रायम्फ स्पीड 400 भारत में बजाज ऑटो के साथ मिलकर विकसित की गई ब्रिटिश निर्माता की सबसे किफायती पेशकश है। इसे महाराष्ट्र में बजाज ऑटो की चाकन प्लांट में निर्माण किया जाता है, जिसकी उत्पादन क्षमता हर माह 5,000 यूनिट है। साथ ही इस बाइक को तीन पेंट स्कीम – स्टॉर्म ग्रे के साथ कैस्पियन ब्लू, फैंटम ब्लैक के साथ कार्निवल रेड और स्टॉर्म ग्रे के साथ फैंटम ब्लैक में उपलब्ध किया गया है।
ये भी पढ़ें: ये हैं 6 लाख रुपये में आने वाली देश की टॉप 3 गाड़ियां, Tata Punch के साथ शामिल है एक बड़ा नाम
दरअसल ट्रायम्फ स्पीड 400 नए इंजन का उपयोग करती है, जो ट्रायम्फ की नई टीआर सीरीज से संबंधित है। साथ ही यह एक 398.15 सीसी का फ्यूल-इंजेक्टेड, लिक्विड-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन है जो कि 8,000 आरपीएम पर 39.5 बीएचपी का पावर और 6,500 आरपीएम पर 37.5 एनएम का पीक टॉर्क देता है। इसे स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है और सम्भावना है कि यह तक़रीबन 28 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगा।
ट्रायम्फ स्पीड 400 में एक नए पेरिमीटर फ्रेम का इस्तेमाल हुआ है और सस्पेंशन में फ्रंट में 43 मिमी उल्टा बिग पिस्टन फोर्क्स और रियर में प्री-लोड एडजस्टमेंट के साथ एक गैस-चार्ज मोनोशॉक सस्पेंशन मिलता है। जबकि ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में 300 मिमी डिस्क और पीछे 230 मिमी डिस्क ब्रेक दिया गया है। साथ ही इसमें 17-इंच के अलॉय व्हील हैं और टायरों में अपोलो या एमआरएफ के टायर इस्तेमाल होते हैं।
फीचर्स के तौर पर ट्रायम्फ स्पीड 400 में एक एनालॉग स्पीडोमीटर के साथ डिजिटल स्क्रीन है जो कई सारी जानकारी दिखा सकता है। इसमें स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल, ऑल एलईडी लाइटिंग, इम्मोबिलाइजर और राइड-बाय-वायर थ्रॉटल के फीचर होते हैं, लेकिन इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी उपलब्ध नहीं है।