Hero MotoCorp देश में टू- व्हीलर सेक्टर की एक सबसे बड़ी और पॉपुलर कंपनी है। और लोग इस कंपनी के टू- व्हीलर खरीदना काफी ज्याजा पसंद भी करते हैं, लेकिन अब ग्राहकों के लिए इस कंपनी के स्कूटर और बाइक को खरीदना महंगा हो जाएगा। आप सोच रहे होंगे की ऐसा क्यों? तो चलिए आपको बताते हैं कि हम ऐसा क्यों कह रहे हैं। दरअसल कंपनी ने अपनी टू -व्हीलर रेंज की कीमतों में इज़ाफा करने की घोषणा कर दी है। जिसके चलते अब इस कंपनी के स्कूटर या फिर बाइक को खरीदना ग्राहकों के लिए महंगा पड़ेगा। आपको बता दें, Hero MotoCorp द्वारा कीमत में बढ़ोतरी की घोषणा करते हुए, कंपनी द्वारा नई कीमतों के 1 दिसंबर 2022 से लागू होने की भी बात कही गई है। साथ ही आपको यह भी बता दें कि 2022 में ये चौथा मौका है, जब कंपनी ने अपने कस्ट्यूमर्स की जेब पर बोझ डालते हुए एक बार फिर अपने वाहनों की कीमत में बढ़ोतरी की है।
Hero MotoCorp जानें कितनी बढ़ी कीमत
सबसे पहले अगर बात करें कंपनी की टू- व्हीलर रेंज में आने वाले स्कूटरों औऱ बाइकों की तो, हीरो मोटोकॉर्प ने अपने टू- व्हीलर की रेंज में मार्केट में मौजूद सभी स्कूटरों और बाइकों की एक्स शोरूम कीमतों में बढ़ोतरी करते हुए कीमत को 1300 रुपये से लेकर 1500 रुपये तक बढ़ाया है।
ये भी पढ़े: 2023 Honda City Facelift में देखने को मिलेगा यह बड़ा फीचर, जानकर हो सकते हैं….
Hero MotoCorp के कीमत बढ़ाने का कारण
अपने सभी स्कूटरों और बाइकों की कीमतों में 1500 रुपये तक का इजाफा करने के पीछे कंपनी की तरफ से कारण बताया गया है कि वाहनों की इनपुट कॉस्ट में होने वाली बढ़ोतरी। इस कारण के चलते कंपनी को वाहनों की कीमतों में बढ़ोत्तरी करनी पड़ी हैं।
Hero MotoCorp ने इससे पहले भी बढ़ाई कीमतें
हीरो मोटोकॉर्प द्वारा साल 2022 में इससे पहले भी यानी की अप्रैल,जुलाई और सितंबर के महीनों में कीमतों में बढ़ोत्तरी की जा चुकी है। जिसमें से अप्रैल 2022 में कंपनी ने अपनी टू -व्हीलर रेंज पर 2000 रुपये तक का इजाफा किया था। और जुलाई में की गई बढ़ोतरी के दौरान कंपनी ने स्कूटर और बाइकों की कीमत में 3 हजार रुपये तक का इजाफा किया था।
वहीं, सितंबर में बढ़ाई गई कीमत के अनुसार वाहन 1 हजार रुपये तक महंगे हो गए थे। और अगर अब तक इन सब बढ़ी हुई कीमतों को एक साथ जोड़ा जाए तो हीरो मोटोकॉर्प के वाहन साल 2022 में लगभग 6 हजार रुपये तक महंगे हुए, जिसके बाद अब इस 1500 रुपये तक के चौथे इजाफे को मिलाने के बाद ये वाहन करीब 7500 रुपये तक महंगे हो जाएंगे।
इसके अलावा हीरो मोटोकॉर्प की ओर से कीमतों को बढ़ाने की घोषणा के साथ ही कहा गया है, कि कंपनी द्वारा बढ़ाई गई यह कीमतें स्कूटर और बाइक के अलग- अलग मॉडल्स के हिसाब से अलग -अलग होंगी। और ये इजाफा 1300 रुपये से लेकर 1500 रुपये तक रहेगा।
इसके साथ ही आपको यह भी बताते चलें कि हीरो मोटोकॉर्प के पास आपके लिए कम कीमत में अधिक माइलेज देने वाली बाइकों की भी एक काफी लंबी रेंज मार्केट में मौजूद है जिसमें से कंपनी की हीरो स्पलेंडर प्लस कंपनी के साथ- साथ भारत की भी एक बेस्ट सेलिंग बाइक है। आपको बता दें हीरो स्प्लेंडर की माइलेज 80.6 किमी प्रति लीटर तक की है।