नई दिल्ली: Bentley Mulliner Batur : दुनियाभर में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग बढ़ती जा रही है। मौजूदा समय में दुनिया के कई देशों में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों और बढ़ते प्रदूषण के समाधान के तौर पर लोग इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर रुख कर रहे हैं। विभिन्न देश इलेक्ट्रिक वाहनों के बारे में जागरूकता पैदा कर रहे हैं। इसे लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इसलिए इलेक्ट्रिक वाहनों को अलग-अलग सेगमेंट में लॉन्च किया जाने लगा है। इलेक्ट्रिक टू व्हीलर के बाद अब इलेक्ट्रिक कारों का भी क्रेज बढ़ रहा है। साथ ही मांग भी काफी बढ़ गई है।
यह भी पढ़े :- Tata ने लॉन्च की सबसे सस्ती Tigor iCNG कम कीमत में शानदार फीचर्स
बेंटले कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक कार मुलिनर बाटुर का लॉन्च किया है। कंपनी ने कहा है कि यह भविष्य का ईवी मॉडल है। इस कार के इंजन की बात करें तो यह कार 750PS की जबरदस्त पावर और 1000Nm का टार्क जनरेट कर सकती है। पावर के इन आंकड़ों को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह कार कितनी दमदार होगी। कंपनी का दावा है कि यह कार इतनी खास है कि दुनिया भर में इस तरह की सिर्फ 18 गाड़ियां ही बनाई जाएंगी। कंपनी ने इस कार को 48V इलेक्ट्रिक एक्टिव एंटी-रोल कंट्रोल फीचर से लैस किया है।

Bentley Mulliner Batur : तगडे फीचर्स
इस कार में 8-स्पीड ड्यूल-क्लच ट्रांसमिशन दिया गया है। इसमें एयर स्प्रिंग्स, एडजस्टेबल डैम्पर्स और 48-वोल्ट इलेक्ट्रोमैकेनिकल एंटी-रोल सिस्टम, फोर-व्हील स्टीयरिंग और इलेक्ट्रिकली ऑपरेटेड टॉर्क-बायसिंग रियर डिफरेंशियल शामिल हैं। इसमें एक स्पोर्ट्स एग्जॉस्ट सिस्टम भी है जो टाइटेनियम से बना है। इसमें 22 इंच के अलॉय व्हील भी हैं।
क्या है इस कार की कीमत…
Bentley Mulliner Batur की कीमत 2 मिलियन डॉलर यानी करीब 16 करोड़ रुपये है. कंपनी इस अल्ट्रा लग्जरी कार की सिर्फ 18 यूनिट बनाएगी। ये 18 यूनिट पहले से ही बुक हैं।
Latest Post :-
- नए डिज़ाइन के साथ लॉन्च हुई ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660, कीमत सुन होश उड़ जायेंगे
- New Hero Xoom 110: हीरो जूम को मिला बहुत बड़ा अपडेट, माइलेज और फीचर्स देख होंडा का हालत ख़राब
- 2025 Maruti SUZUKI ALTO K10 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Alto | ₹2.21 Lakh | Features & Design.👌👌👌
- New Honda SP 125: डिजाइन, परफॉर्मेंस और माइलेज का जबरदस्त कॉम्बिनेशन
- 2025 SUZUKI ALTO 800 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Suzuki Cars | ₹2.61 Lakh में| Features & Launch Date.👌👌👌