Site icon Motor Radar

परिवार के सभी सदस्यों के लिए Ather लॉन्च करने जा रहा जबरदस्त ई-स्कूटर

ather energy upcoming electric scooters in india

ather energy upcoming electric scooters in india

भारत की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनियों में से एक, एथर एनर्जी (Ather Energy), वर्तमान में 450S और 450X नामक ई-स्कूटर को बेचती है। इस दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर में स्टाइल और परफॉर्मेंस की कोई कमी नहीं है। लेकिन Ather के इलेक्ट्रिक स्कूटर में लम्बी-चौड़ी आरामदायक सीटों के अभाव के कारण ज्यादेतर लोग Activa या Jupiter जैसे फैमिली स्कूटर को चुनते है। वर्तमान में दोपहिया EV सेगमेंट में TVS iQube पारिवारिक ई-स्कूटर के विकल्प के रूप में उभरा है। ऐसे में Ather Energy भारत में TVS iCube को टक्कर देने के लिए नया फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर लाने जा रहा है। हल ही में बेंगलुरु की सड़कों पर इसको टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।

Ather फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर लेकर आ रहा है

ऑटोकार इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, Ather के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में हब मोटर की सुविधा नहीं दी गई है। स्पाई इमेज में स्कूटर का साइड और पिछला हिस्सा साफ नजर आ रहा है। डिज़ाइन देखने से साफ पता चलता है कि यह एक पारिवारिक स्कूटर है। स्पाई इमेज देखने से इस स्कूटर के डिज़ाइन को सटीक रूप से पहचानना मुश्किल है क्योंकि पूरा बॉडी कैमोफ्लॉज ग्राफिक्स से ढका हुआ है। लेकिन दिन से देखने पर थोड़ा बहुत डिज़ाइन का अनुमान लग रहा है जैसे की फ्लैट फ़्लोरबोर्ड, बड़ी सीटें और पीछे की ओर बड़े ग्रैब हैंडल हैं।

ये भी पढ़े- Honda ने धमाकेदार अंदाज में नई NX500 और CB500 Hornet मोटरसाइकिलें लॉन्च की

एथर एनर्जी के अपकमिंग स्कूटर की अन्य फीचर्स में फोल्डेबल पिलियन फुट रेस्ट और मड गार्ड (दोनों तरफ) दिया गया हैं। साथ ही बेल्ट ड्राइव सिस्टम की मौजूदगी से स्कूटर की परफॉर्मेंस को बढ़ाने में मदद मिल सकती है। अन्य सस्ते ई-स्कूटरों के विपरीत, इसमें हब मोटर की सुविधा नहीं है। जिससे अनुमान लगाया जा रहा है की यह एक प्रीमियम मॉडल हो सकती है।

ather energy upcoming electric scooters spied

साथ ही स्पाई तस्वीरों में स्लिक एलईडी टेल लैंप और अलॉय साइड स्टैंड दिखाई दे रहा हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार यह Ather 450S की तरह डीपव्यू एलसीडी डिस्प्ले के साथ आ सकता है। टेस्टिंग के दौरान इसे फ्रंट डिस्क ब्रेक के साथ 12 इंच के पहियों के साथ देख गया है। हालांकि, यह साफ नहीं है कि पीछे ड्रम ब्रेक है या डिस्क ब्रेक। हमारे रिपोर्ट के अनुसार फुल चार्ज पर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज 120 किमी और टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटा हो सकती है।

Latest Post-

Exit mobile version