MG मोटर इंडिया कंपनी अपने सीमित वाहन पोर्टफोलियो के साथ भारतीय बाजार में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। कंपनी की एसयूवी MG Hector और MG Gloster को बाजार में अच्छी लोकप्रियता मिल रही है। कंपनी अब इन दोनों कारों के अपडेटेड मॉडल लॉन्च करने जा रही है।
MG Gloster फेसलिफ्ट लॉन्च प्राइस फीचर्स: MG Motor India कंपनी अपनी सबसे बड़ी SUV Gloster का अपडेटेड मॉडल इसी हफ्ते 31 अगस्त को लॉन्च करने जा रही है। इसमें नए और कमाल के लुक के साथ-साथ कई नए फीचर्स होंगे। लॉन्च से पहले ही कंपनी ने इस कार का एक नया टीजर वीडियो शेयर किया है। कंपनी ने इस टीजर वीडियो को शेयर करते हुए हैशटैग #AdvancedGloster और #ExploreMore का इस्तेमाल किया है। इसलिए इस कार को एडवांस ग्लूसेस्टर कहा जा सकता है। टीजर में ‘द पावर ऑफ 4×4’ और एडीएएस जैसे प्रीमियम फीचर्स का भी जिक्र है। हाल के दिनों में नई अपडेट की गई ग्लूसेस्टर कारों को कई बार टेस्टिंग करते देखा गया है। तो आइए जानें कि नया ग्लूसेस्टर कैसा है।
Watch Teaser :-
कैसे है प्राइस और फीचर्स ?
MG Motors की यह बड़ी SUV मार्केट में Toyota Fortuner, Mahindra Alturas G4 को टक्कर देगी। MG Gloster फेसलिफ्ट (Facelift) के अपडेटेड मॉडल के लुक्स और फीचर्स की बात करें तो इसमें अपडेटेड LED हेडलैंप, नई LED टेललाइट्स, रेटिटर ग्रिल और फ्रंट बंपर दिया गया है। इसमें नए अलॉय व्हील , 12.2 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (12.2-inch touchscreen infotainment system), उन्नत कनेक्टिविटी फीचर (Advanced Connectivity Features), पैनोरमिक सनरूफ (Panoramic Sunroof) , 12-स्पीकर साउंड सिस्टम (12-Speaker Sound System) , इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ड्राइवर सीट (Electrically Adjustable Driver Seat) , हवादार सीटें (Ventilated Seats), मसाज और मेमोरी फंक्शन (Massage and Memory Function) , 360 डिग्री कैमरा (360 Degree Camera), क्रूज कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल के साथ 6 एयरबैग व कई अन्य स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे।
यह भी पढ़े:- वाहन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए 5 ADAS सुरक्षा सुविधा कैसे काम करती है ?
कैसा है कार का इंजन और ट्रांसमिशन ?
MG Gloster फेसलिफ्ट (Facelift) के इंजन की बात करें तो इस कार में आपको मौजूदा मॉडल जैसे ही दो एंजल विकल्प दिए जाएंगे। जिसमें से पहला इंजन 2.0 लीटर का 4 सिलेंडर टर्बो डीजल इंजन (4-Cylender Terbo Diesel Engien ) है जोकि 163 बीएचपी (BHP) की पावर व 375nm का टार्क प्रोड्यूस करता है। वही दूसरा इंजन 2 लीटर का ट्विन टर्बो डीजल इंजन (Twin Terbo Diesel Engien) है जोकि 218 बीएचपी (BHP) की पावर व 480nm का टार्क जनरेट करता है। इस एसयूवी (SUV) को 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाएगा। कार को कुल 4 ट्रिम्स के साथ 6 वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा, जैसे सुपर, स्मार्ट, शार्प और सेवी। इन कारों की कीमत 31.50 लाख रुपये से 39.50 लाख रुपये के बीच मे होगी । ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम है।
Latest Post-
- Royal Enfield का दबदबा ख़त्म! TVS Apache Adventure का दौर शुरू
- सिर्फ 10 हजार रुपये में घर ले जाएं दुनिया की पहली CNG बाइक
- Toll Tax Hike: चुनाव के बाद केंद्र सरकार ने बढ़ाया टैक्स, आज से लागू होगा अतिरिक्त टोल टैक्स
- बाजार में धमाल मचाने आ रही है Royal Enfield Guerrilla 450 बाइक, लोगो से हुआ खुलासा
- 2024 Maruti Suzuki Swift: शानदार डिजाइन और बेजोड़ फीचर्स के साथ लॉन्च हुई नई मारुति स्विफ्ट