Swaraj 855 FE की परफॉरमेंस है बेहद ही धाकड़, बना देगा पापड़!

Swaraj 855 FE: आज के समय में किसानों की सबसे बड़ी जरुरत बन चुके ट्रेक्टर के बारे में वैसे तो सभी लोग जानते हैं, लेकिन हम आपको इनकी सभी खूबियों के बारे में बताने जा रहे हैं वो भी विस्तार से। अभी जो ट्रेक्टर देख रहे हैं ये स्वराज 855 एफई है, देश में सबसे अधिक बिकने वाले ट्रैक्टर्स में शामिल स्वराज 855 एफई की खूबियां दमदार हैं और परफॉरमेंस के मामले में भी ये बेस्ट माना गया है। आइये बताते हैं आपको स्वराज 855 एफई में मिलने वाले फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में।

स्वराज 855 एफई में तीन सिलिंडर वाला 3308 सीसी का ताकतवर इंजन मिलता है, ये ट्रेक्टर 52hp श्रेणी में आता है, इसी से आप ताकत का अंदाजा लगा सकते हैं। 1700 किलोग्राम लोड क्षमता के साथ स्वराज 855 एफई काफी सहूलियत लेकर आता है, इसके साथ सिंगल और ड्यूल दोनों क्लच विकल्प मिलते हैं। यानी की आप अपनी जरुरत और सहूलियत के हिसाब से कोई भी विल्कप चुन सकते हैं।

बात परफॉरमेंस की करें तो इसमें रोटावेटर, कल्टीवेटर, प्लो और हैरो को उठाने और काम करने की क्षमता भरपूर है। 42.9 पीटीओ एचपी के साथ इस ट्रेक्टर में 205 NM का टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता है। इस इंजन क्षमता के साथ 8 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स गियरबॉक्स जोड़े गए हैं। 12 V 99 AH की बैटरी ट्रैक्टर को पावर देने का काम करती है और साथ में बैकअप भी लेकर आ रहा है।

ये भी पढ़ें: Ather 450X बोले तो सबका बाप है रे बाबा, अब काहे को परेशान…

स्वराज 855 एफई में ड्राई डिस्क ब्रेक /आयल इम्मरसेड ब्रेक मिलता है, इससे कंट्रोल करने में आसानी हो जाती है। मैकेनिकल/ पावर स्टीयरिंग और सिंगल ड्राप आर्म कॉलम ड्राइविंग एक्सपीरियंस को बेहतर करने वाला है। डायमेंशन की बात करें स्वराज 855 एफई का व्हील बेस 2050 MM, कुल लंबाई 3420 MM, कुल चौड़ाई 1715 MM और ग्राउंड क्लीयरेंस 400 MM है। कस्टमर्स का विश्वास जितने के लिए कंपनी इसके साथ 6 साल तक की वारंटी दे रही है।

अगर आप भी अपनी खेती-बाड़ी के काम के लिए ट्रेक्टर खरीदने की सोच रहे हैं तो स्वराज 855 एफई को देख सकते हैं। इसके बारे में और अधिक सूचना नजदीकी स्वराज शोरूम पर ले सकते हैं। फाइनेंस प्लान के बारे में जानने के लिए डीलर से बात कर सकते हैं।

Latest posts:-