Ather 450X बोले तो सबका बाप है रे बाबा, अब काहे को परेशान…

Ather 450X: हाल फिलहाल भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन के मामले में स्कूटरों की डिमांड काफी तेजी से बढ़ती नजर आ रही है और इसी बढ़ती डिमांड को देखते हुए काफी सारी कंपनियां भी अपनी-अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर को बेस्ट बता रही है। लेकिन इसी सब में से एक नाम Ather 450X का आ रहा है। दरअसल इलेक्ट्रिक दोपहिया स्कूटर बनाने वाली कंपनी Ather की एक मॉडल 450X का नाम फिलहाल इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों में काफी तेजी से शुमार हो रहा है। माना जा रहा है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में काफी तगड़ा बैटरी और मोटर का इस्तेमाल किया गया है।

फिलहाल, आगे की खबर में हम आपको इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलने वाली तमाम महत्वपूर्ण चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसमें इसकी बैटरी, इसमें आने वाले फीचर्स और इसकी कीमत भी शामिल होगी। आपको बता दे कि फिलहाल इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कल 3 वेरिएंट मार्केट में मौजूद है।

Ather 450X की मोटर, बैटरी और रेंज

इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली मोटर कंपनी Ather की इस मॉडल में आपको 6400 वाट का PMSM मोटर देखने को मिल जाता है। इसी के साथ इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 2.3 kwh की बैटरी क्षमता भी देखने को मिल जाती है। फिलहाल मीडिया रिपोर्ट द्वारा बताया जा रहा है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक फुल चार्ज होने में लगभग 8 से 9 घंटे का वक्त लग जाता है।

आगे इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के रेंज के बारे में कहा जा रहा है कि इस बैटरी क्षमता के साथ एक फुल चार्ज में यह इलेक्ट्रिक स्कूटर लगभग 150 किलोमीटर की रेंज तय कर सकती है। हालांकि इसकी रेंज इसके राइडिंग मोड पर भी निर्भर करता है।

ये भी पढ़ें: Mahindra KUV 100 New: अपनी ही बोलेरो की छुट्टी करने आ रही है धाकड़…

Ather 450X की फीचर्स

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको तमाम तरीके की बेसिक फीचर्स देखने को मिल जाती है। जिसमें फ्यूल गैज, टाइम क्लॉक, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर, एलइडी टैल लाइट, फास्ट चार्जिंग ऑप्शन, चार्जिंग पॉइंट और बूट स्पेस दिया जाता है।

Ather 450X की कीमत

फिलहाल, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कुल तीन वेरिएंट आपको मार्केट में देखने को मिल जाते हैं। जिसकी एक्स शोरूम कीमत लगभग 1.26 से लेकर 1.29 लाख रुपए के बीच है।

Latest posts:-