30,00,000 घरों तक पहुंची Honda Shine 125, जानिए कहीं आप भी तो नहीं इसके…

अगर आप भी अपनी रोज के काम के लिए एक बाइक खरीदने की प्लानिंग में हैं तो Honda Shine 125 को देख सकते हैं, हम इस आर्टिकल में इस बाइक की बात करने वाले हैं और क्यों करने वाले हैं इसकी भी जानकारी देंगे। कम्यूटर सेक्टर की सबसे पसंदीदा बाइक्स में शामिल रही शाइन की बिक्री को लेकर कुछ आंकड़े सामने आ रहे हैं, ये कंपनी के लिए उत्साहजनक हो सकते हैं।

दरअसल, सभी कंपनियां अपनी सेल्स रिपोर्ट जारी कर रही हैं और इसी कड़ी में होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने भी पिछले महीने हुई बिक्री के आंकड़े को जारी कर दिया है और Honda Shine 125 की सेल रिपोर्ट सभी को हैरान कर रही है। कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक उन्होंने इस बाइक के 30 लाख यूनिट्स की बिक्री पूरी कर ली है, यानी की लॉन्च से लेकर अबतक इस बाइक के तीस लाख यूनिट्स की बिक्री हुई है।

जानकारी के मुताबिक पहले पंद्रह लाख कस्टमर्स तक पहुँचने के लिए होंडा को 11 साल का समय लगा था, लेकिन अगले पंद्रह लाख कस्टमर मात्र 6.5 साल में ही कंपनी के साथ जुड़े हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक होंडा ने सबसे अधिक बिक्री महाराष्ट्र में की है, अकेले इस राज्य में कंपनी ने बीस लाख यूनिट Honda Shine 125 की बिक्री है, बाकी शेष अन्य राज्यों में बीके हैं।

ये भी पढ़ें: 37,000 रुपये कम हुई Honda CB300R के 2023 मॉडल की कीमत, यहां मची लूट!

125cc बाइक सेक्टर में 55 फीसदी के करीब मार्केट शेयर के साथ होंडा लीडर बनी हुई है, कंपनी अपनी इसी पकड़ को मजबूत बनाने के लिए समय-समय पर Shine 125 को अपडेट भी करती रही है, जिसमें SP125 यानी की स्पोर्ट्स Shine 125 को लॉन्च करना भी शामिल है। बाइक के स्पोर्ट्स एडिशन को भी काफी पसंद किया गया है और अब जो बातें सुनने को मिल रही हैं उनके मुताबिक इसे फिर अपडेट किया जा रहा है।

77,865 रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत में आने वाली Shine 125 में 7500 rpm पर 10.74 PS की पावर और 6000 rpm पर 11 Nm का टॉर्क जेनरेट करने वाला 123.94 cc 4 Stroke, SI, BS-VI इंजन दिया गया है। इसे 5 Speed गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है। आगामी फेस्टिवल सीजन को ध्यान में रखते हुए ऑफर्स भी देखने को मिलने वाले हैं।

Latest posts:-