ब्रिटिश बाइक मेकर कंपनी Triumph ने एक बड़े मार्केट को टारगेट करने के लिए नई बाइक्स को लॉन्च करना शुरू कर दिया है। Speed 400 के बाद अब बारी है Scrambler 400X की, इस बाइक को लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर बाइक के सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स को भी जारी कर दिया है। आइए जानते हैं की किन खूबियों के साथ आ रही है Scrambler 400X और क्या है इसकी शुरुआती कीमत। 2.6 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च हुई ये बाइक Speed 400 के मुकाबले करीब तीस हजार रुपये महंगी है।
Speed 400 की तरह ही Scrambler 400X को भी Triumph ने TR प्लेटफार्म पर तैयार किया है, इसमें 398 सीसी का सिंगल सिलिंडर इंजन मिलता है। इसमें 40ps की पावर और 37.5nm का पीक टॉर्क देने की क्षमता है, यानी की परफॉरमेंस के मामले में बाइक बेहतरीन होने वाली है। बाइक के इंजन को बेहतर बनाए रखने के लिए लिक्विड कूलिंग (liquid cooling) दिया हुआ है। इसके साथ DOHC setup, 4V head, slipper clutch, ride-by-wire और 6-speed gearbox की सुविधा भी मिलने वाली है। यी वो खूबियां हैं, जो सीधे तौर पर परफॉरमेंस को बूस्ट देने वाली हैं।
Scrambler 400X के लुक और डिज़ाइन की बात करें तो इसके फ्रंट में कोई खास अंतर नजर नहीं आता है, लेकिन रियर साइड को थोड़ा उपर की ओर उठा दिया गया है, ये आपको स्पोर्ट्स बाइक वाली फील दने का काम करेगा। अगर आप भी ऑफ़-रोडिंग के शौक़ीन हैं तो इस नई बाइक को चेक कर सकते हैं, ऑफ रोडिंग को आरामदायक बनाने के लिए बाइक के फ्रंट में USD telescopic forks और पीछे की तरफ mono-shock सस्पेंशन दिया गया है।
ये भी पढ़ें: Best ABS Bikes: भारत की पांच सबसे सस्ती ABS वाली बाइक्स, कीमत सुन हो जायेंगे हैरान
बात सेफ्टी फीचर्स की करें तो Scrambler 400X में ड्यूल चैनल एबीएस का सपोर्ट दिया गया है, इसके साथ दोनों टायर्स में डिस्क ब्रेक भी मिल जाता है। इंजन सम्प प्रोटेक्शन (Engine sump protection), हेडलाइट ग्रिल प्रोटेक्शन (headlight grill protection), रेडियटर गॉर्ड (radiator guard) और नखल गॉर्डस (knuckle guards) के साथ बाइक को सेफ रखने की पूरी तैयारी की गई है।
सेमि-डिजिटल इंस्ट्रुंमेंट क्लस्टर, चार्जिंग शॉकेट और LED लाइट्स के साथ लुक तो एडवांस बनता ही है साथ ही सहूलियत भी काफी बढ़ जाती है।
Latest posts:-
- नए डिज़ाइन के साथ लॉन्च हुई ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660, कीमत सुन होश उड़ जायेंगे
- New Hero Xoom 110: हीरो जूम को मिला बहुत बड़ा अपडेट, माइलेज और फीचर्स देख होंडा का हालत ख़राब
- 2025 Maruti SUZUKI ALTO K10 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Alto | ₹2.21 Lakh | Features & Design.👌👌👌
- New Honda SP 125: डिजाइन, परफॉर्मेंस और माइलेज का जबरदस्त कॉम्बिनेशन
- 2025 SUZUKI ALTO 800 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Suzuki Cars | ₹2.61 Lakh में| Features & Launch Date.👌👌👌