Nissan मोटर्स ने सब-suv सेगमेंट में अपनी Magnite के एक नए मॉडल को उतार दिया है, ये कार मात्र 6.5 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में उपलब्ध है और लुक भी आकर्षक नजर आ रहा है। कार में तीन सिलिंडर वाला 1.2 लीटर नॉन-टर्बो इंजन दिया गया है, जोकि परफॉरमेंस के मामले में दमदार माना जाता है। निसान मोटर्स की ओर से कार को Nissan Magnite EZ-Shift नाम दिया गया है, जोकि स्पोर्टी लुक और शानदार इंटीरियर के साथ बिलकुल फिट बैठता है।
10 अक्टूबर 2023 को लॉन्च हुई Magnite EZ-Shift की बुकिंग तत्काल शुरू भी कर दी गई है, बुकिंग के लिए 11 हजार रुपये की टोकन मनी जमा करनी होगी। कार को बुक करने के लिए नजदीकी शोरूम के साथ निसान मोटर्स की आधिकारिक वेबसाइट पर भी जा सकते हैं। चार अलग-अलग वैरिएंट्स XE, XL, XV और XV Premium के साथ कार की कीमत भी बदल सकती है, जिसकी जानकारी आपको बुकिंग के वक़्त मिल जाएगी।
Magnite EZ-Shift में मिलने वाले एडवांस फीचर्स को देखें तो पहली बार इस सेगमेंट में 360 डिग्री कैमरा देखने को मिल रहा है, इसके साथ फुल्ली डिजिटल इंस्ट्रुंमेंट क्लस्टर, एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले का सपोर्ट भी मिल रहा है। ये एडवांस फीचर्स जाहिर तौर पर आपके सफर को आसान बनाने वाले हैं।
ये भी पढ़ें: 30 हजार रुपये महंगी कीमत में लॉन्च हुई Scrambler 400X! जानिए कौन है इसका भाई
कार की परफॉरमेंस को लेकर जो दावा किया जा रहा है उसके मुताबिक एक लीटर फ्यूल में ये 19 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है, जबकि ARAI से मिले सर्टिफिकेट में ये माइलेज थोड़ा बढ़कर 19.35kmpl तक जाती है। AMT वेरिएंट के साथ कार की माइलेज में थोड़ा बहुत अंतर देखने को मिल सकता है। अभी कुछ दिन पहले ही निसान ने अपनी Magnite के KURO मॉडल को लॉन्च किया था, ये कार 8.27 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में आती है।
ब्लैक थीम में कार का लुक निखरकर सामने आता है, हालांकि बेसिक तौर पर इसके भी इंजन और स्पेसिफिकेशन्स में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक जबतक कंपनी कुछ नई कारों को नहीं लॉन्च कर लेती, तबतक Magnite के नए वैरिएंट्स को लॉन्च करने का सिलसिला जारी रहने वाला है। इसके पीछे सबसे बड़ी वजह से कस्टमर्स को अपने पास बनाए रखना।
Latest posts:-
- New Hero Xoom 110: हीरो जूम को मिला बहुत बड़ा अपडेट, माइलेज और फीचर्स देख होंडा का हालत ख़राब
- 2025 Maruti SUZUKI ALTO K10 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Alto | ₹2.21 Lakh | Features & Design.👌👌👌
- New Honda SP 125: डिजाइन, परफॉर्मेंस और माइलेज का जबरदस्त कॉम्बिनेशन
- 2025 SUZUKI ALTO 800 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Suzuki Cars | ₹2.61 Lakh में| Features & Launch Date.👌👌👌
- Maruti Suzuki Servo लंच को तैयार! कीमत सुन लोग हो जाएंगे बेहाल