जनवरी 2019 में लॉन्च हुई Tata Harrier की कम होती लोकप्रियता ने कंपनी को चिंतित कर दिया है, इस कार को भारतीय मार्केट में Mahindra XUV700, Scorpio N और MG Hector से कड़ी चुनौती मिल रही है और इसी से निपटने के लिए टाटा मोटर्स ने हैरियर के फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च करने का फैसला किया है। जी हाँ, लंबे समय से चर्चा में बनी हुई Tata Harrier के फेसलिफ्ट मॉडल को इसी महीने के अंत में लॉन्च किया जा सकता है, इस कार के बारे में कुछ जानकारियां सामने आ रही हैं, जोकि जाहिर तौर पर आप भी जानना चाहेंगे।
आगे बढ़ने से पहले आपको बता दें की Tata Harrier के फेसलिफ्ट मॉडल की बुकिंग शुरू हुए एक महीने से भी अधिक का समय हो चुका है। कार को बुक करने के लिए 25 हजार रुपये की टोकन मनी तय की गई है, इसे आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से बुक कर सकते हैं। कार को चार अलग-अलग वैरिएंट्स में लॉन्च किया जाएगा, इसमें Smart, Pure, Adventure और Fearless शामिल हैं। नए मॉडल में एक फ्रेश लुक नजर आने वाला है, इसके अलावा कुछ फीचर्स अपडेट भी मिलेंगे।
कुछ स्मार्ट फीचर्स को देखें तो कार में 31.24cm का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिवाइस मिलने वाला है, इसमें एप्पल कारप्ले, एंड्राइड ऑटो और टाटा वॉइस कमांड का सपोर्ट मौजूद है। इस सुविधा के होने से सफर में सहूलियत होने वाली है, साथ में कुछ एडवांस फीचर्स पहली बार भी देखने को मिल सकते हैं। कार में सेफ्टी का भी खास ख्याल रखा जाने वाला है, इसके लिए 6 एयरबैग्स दिए जाने वाले हैं, हालांकि टॉप मॉडल में एक एक्स्ट्रा एयरबैग भी मिल जाता है, जोकि ड्राइवर के पैरों के सामने होगा।
ये भी पढ़ें: Upcoming Cars: Diwali से पहले तहलका मचाने आ रही हैं तीन बेहतरीन कारें, कीमत और फीचर्स ने बवाल?
इसे और भी बेहतर बनाने के लिए कार में ADAS लेवल 2 को इंस्टॉल किया जाने वाला है, इसमें 11 सेफ्टी फीचर्स शामिल होने वाले हैं। इनमें ऑटोनोमस इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम (autonomous emergency braking), forward collision alert, rear collision alert, cross traffic alert और blind spot detection का नाम प्रमुख तौर पर सामने आ रहा है।
कार के इंजन में अभी तक किसी भी बदलाव की जानकारी नहीं मिली है, इसे पहले की ही तरह जारी रखा जाने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स में भी यही बात सामने आ रही है की इंजन पहले जैसा ही रहेगा।
Latest posts:-
- नए डिज़ाइन के साथ लॉन्च हुई ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660, कीमत सुन होश उड़ जायेंगे
- New Hero Xoom 110: हीरो जूम को मिला बहुत बड़ा अपडेट, माइलेज और फीचर्स देख होंडा का हालत ख़राब
- 2025 Maruti SUZUKI ALTO K10 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Alto | ₹2.21 Lakh | Features & Design.👌👌👌
- New Honda SP 125: डिजाइन, परफॉर्मेंस और माइलेज का जबरदस्त कॉम्बिनेशन
- 2025 SUZUKI ALTO 800 || आख़िर आ गई💥| Upcoming Maruti Suzuki Cars | ₹2.61 Lakh में| Features & Launch Date.👌👌👌