Upcoming Cars: Diwali से पहले तहलका मचाने आ रही हैं तीन बेहतरीन कारें, कीमत और फीचर्स ने बवाल?

इस महीने के अंत में भारतीय लोगों का सबसे पॉपुलर त्योहार Dussehra और Diwali शुरू होने जा रहा है। त्योहारी सीजन का फायदा उठाने के लिए सभी ऑटो निर्माता कंपनियां भारतीय बाजार में एक से बढ़ के एक नई कार ले कर आ रही हैं। अक्टूबर में तीन शानदार कार के लॉन्च होने की संभावना है। आइए देखते है पूरी रिपोर्ट।

Tata Punch EV

टाटा मोटर्स ने भारत में इलेक्ट्रिक कार की दुनिया में एक तरह से अग्रणी की भूमिका निभाई है। Tata ने Nexon, Tiago और Tigor जैसे कार के इलेक्ट्रिक वेरिएंट को लॉन्च करके EV बाजार में तहलका मचा दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस त्योहारी सीजन को और रंगीन बनाने के लिए Tata अपने माइक्रो एसयूवी Punch का इलेक्ट्रिक वर्जन इसी महीने लॉन्च कर सकती है। यह कार Punch.ev के नाम से लॉन्च होगी। रिपोर्ट्स के अनुसार Tiago EV के बाद यह भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक एसयूवी होने वाली है।

Mercedes-Benz EQA

Mercedes-Benz लग्जरी कार की दुनिया में सबसे पॉपुलर नामों में से एक है। Mercedes भारत में सेडान से लेकर एसयूवी, कूप, रोडस्टर, स्पोर्ट्स सेडान, स्पोर्ट्स एसयूवी, ईवी तक सभी प्रकार की कारें बेचती हैं। भारत में इलेक्ट्रिक कारों के उत्साह को देखते हुए कंपनी EQA को एंट्री लेवल ई-एसयूवी के तौर पर भारत में लॉन्च करने जा रही हैं। EQS, EQE और EQB के बाद मर्सिडीज की यह नई इलेक्ट्रिक कार Dussehra और Diwali के त्योहारी सीजन के दौरान लॉन्च होगी।

BYD Seal

चीन की मशहूर इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी BYD आने वाले दिनों में भारतीय बाजार पर अपना फोकस करना चाहती है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में BYD की मुख्य कॉम्पिटिटर Tesla भारत में अपनी फैक्ट्री लगाने पर विचार कर रही है। BYD ने पहले ही देश में दो इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च करके अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इस त्योहारी सीजन में एक और नया मॉडल Seal को लॉन्च कर सकती हैं, जो कि उनका फ्लैगशिप मॉडल होगा। Seal EV की कीमत भारतीय बाजार में 58-65 लाख रुपये के बीच होने की संभावना है।

Latest Post-