भारत की सबसे बड़ी दोपहिया निर्माता कंपनियों में गिनी जाने वाली Tvs ने पिछले महीने हुई सेल्स के आंकड़े जारी कर दिए हैं। आंकड़े के मुताबकि पिछले साल सितम्बर के मुकाबले इस साल कंपनी की निर्यात में 8 फीसदी की वृद्धि हुई है, जोकि कारोबारी लिहाज से काफी सही है। कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक Iqube इलेक्ट्रिक स्कूटर की सेल सबसे बेहतर रही है।
iqube इलेक्ट्रिक की सेल में पिछले साल के मुकाबले तीन गुना की वृद्धि हुई है। कुल आंकड़े को देखें तो सितम्बर 2022 में tvs ने 3.79 लाख यूनिट बाइक और स्कूटर्स की बिक्री की थी, जो इस साल बढ़कर 4.02 लाख यूनिट हो चुकी है।
बाइक्स की बिक्री
Tvs motors ने पिछले महीने भारी संख्या में मोटरसाइकिल्स की बिक्री की, आंकड़े के मुताबिक सितम्बर 2023 में tvs की कुल सेल्स में बाइक्स की हिस्सेदारी 1.86 लाख यूनिट्स रही है। कंपनी की रेंज में शामिल Raider, Apache सेल्स के मामले में टॉप पर रही हैं, इसे और बढ़ाने के लिए कंपनी ने हाल ही ने अपाचे RTR 310 को लॉन्च किया है। 2.43 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च हुई ये बाइक जल्द ही डिलीवरी के लिए भी उपलब्ध होने वाली है। इसमें 312.22 सीसी का डिस्प्लेसमेंट मिलता है और ये 35.11bhp की पावर देने की क्षमता रखता है।
स्कूटर्स की सेल्स
Tvs motors ने पिछले महीने देश में 1.55 लाख यूनिट स्कूटर्स की बिक्री की है, पिछले साल के मुकाबले इसमें आठ फीसदी का इजाफा देखने को मिल रहा है। सिर्फ यही नहीं, कंपनी आगे भी दमदार स्कूटर लॉन्च करने वाली है, कुछ समय पहले ही दुबई में एक इवेंट के दौरान एक नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को शोकेस किया गया था।
इसे लेकर ऐसा बताया जा रहा है की ये कंपनी का अबतक का सबसे महंगा इलेक्ट्रिक स्कूटर होने वाला है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 2.5 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में उपलब्ध होने वाला और इसकी सबसे बढ़ी खासियत है स्पीड, जोकि 105kmph होने वाली है।
अगर आप भी अपने लिए स्कूटर या फिर बाइक खरीदने जा रहे हैं तो कुछ दिनों का इंतजार कर सकते हैं, क्योंकि फेस्टिव सीजन आ रहा है और उस वक़्त कंपनियां ऑफर्स लेकर आती हैं।