Ola S1 Pro v/s TVS iQube की रेस में सामने आई इलेक्ट्रिक स्कूटर इतिहास की सबसे बड़ी…

Ola S1 Pro v/s TVS iQube: मार्केट में एक के बाद एक आते इलेक्ट्रिक स्कूटर्स ने कस्टमर्स के लिए असमंजस की स्थिति खड़ी कर दी है की आखिर खरीदें कौन सा। आपकी इसी समस्या का समाधान लेकर आ चुके हैं। इस आर्टिकल में दो ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बात होने वाली है, जिनकी सेल हर महीने तेजी से बढ़ रही है और एक तो देश का नंबर एक स्कूटर भी है। जी हाँ, ये हैं Ola S1 Pro और TVS iQube, इन दोनों स्कूटर्स में वैसे तो काफी अंतर है, लेकिन सेल्स के मामले में ये एक-दूसरे के काफी करीब हैं।

मोटर और पावर

TVS iQube में 3 KW की पावर देने वाला 4400w मोटर लगा हुआ है, ईको मोड पर ये स्कूटर 145 km तक की रेंज देने की क्षमता रखता है और अगर इसे स्पोर्ट्स मोड में भगाते हैं तो 110 km की दूरी तय की जा सकती है।

Ola S1 Pro में 5.5 kw की पावर देने वाला 8500w मोटर लगा हुआ है, स्कूटर में लगी बैटरी एक बार चार्ज होने पर 170 km की दूरी तय करने में मदद करने वाली है। TVS iQube को स्टार्ट करने के लिए Push Button Start और Ola S1 Pro के लिए Remote Start,Push Button Start दोनों दिए हुए हैं।

फीचर्स

Ola S1 Pro और TVS iQube में कुछ फीचर एक जैसे हैं, इन फीचर्स के अलावा भी काफी कुछ एक जैसा हैं इनमें, जैसे की

  • नेविगेशन (Navigation)
  • कॉल/मैसेज अलर्टस (Call/SMS Alerts)
  • जिओ फेंसिंग (Geo Fencing)
  • एक्सटर्नल स्पीकर (External Speakers)
  • क्लॉक (Clock)
  • पैसेंजर फुटरेस्ट (Passenger Footrest)
  • चार्जिंग पॉइंट (Charging Point)
  • फ़ास्ट चार्जिंग (Fast Charging)
  • मोबाइल एप्लीकेशन (Mobile Application)

TVS iQube में मिलने वाले कुछ खास फीचर्स

TVS iQube में Parking Assist, Live Location Status, Crash & Fall Alert, GSM Connectivity, Parking Brake Lever, Resolution – 800 X 480 PPI, Brightness – 1000 LUX Dark Mode, Iincognito Mode, Flip Key के साथ LED Light भी मिलती हैं।

Ola S1 Pro में मिलने वाले कुछ खास फीचर्स

Ola S1 Pro में Drive Mode – Normal | Sports | Hyper | Eco, Seat Length – 738 mm, Remote Boot Lock, Key Sharing, 3 GB RAM और LTE Connectivity की सुविधा मिल जाती है।

कीमत

Ola S1 Pro की ऑन रोड कीमत 1.49 लाख रुपये तक जा सकती है, जबकि TVS iQube के लिए 1.39 लाख रुपये (ऑन रोड) देने हो सकते हैं। आपके शहर में इन स्कूटर की कीमत बदल सकती है, ज्यादा जानकारी के लिए शोरूम जा सकते हैं।