लॉन्च होने जा रहा है Yamaha Aerox 155 2.O? क्या सच में 24.5 लीटर का…

तगड़ा इंजन और दमदार परफॉरमेंस ये बात यामाहा मोटर्स के साथ बिलकुल फिट बैठती है। यामाहा के पास स्कूटर्स की बड़ी रेंज तो नहीं है, लेकिन जितने भी हैं तो सभी धाकड़ हैं। अभी आपको कंपनी के टॉप सेलिंग स्कूटर Yamaha Aerox 155 के बारे में एक महत्वपूर्ण जानकारी देने जा रहे हैं।

मीडिया में चल रही ख़बरों के मुताबिक यामाहा इस स्कूटर को बंद करने जा रही है, हालांकि इसके साथ ही नए मॉडल को भी लॉन्च किया जाएगा। चलिए बताते हैं किन प्रमुख बदलावों के साथ आने वाला है Yamaha Aerox 155 2.O और क्या हो सकती है इसकी क़ीमत।

155cc Liquid cooled, 4-stroke, SOHC, 4-valve इंजन में कोई भी चेंज नहीं किया जा रहा है, इसमें 6500 rpm पर 13.9 Nm का टॉर्क देने की क्षमता है। इसके साथ ये इंजन 8000 rpm पर 15 PS की पावर भी जेनरेट करता है। मौजूदा मॉडल के फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक मिलता है, जबकि नए मॉडल में सिंगल चैनल एबीएस के साथ दोनों साइड डिस्क ब्रेक मिलने वाला है।

5.5 लीटर का फ्यूल टैंक अब बड़ा होने वाला है, इसकी क्षंमता 7 लीटर तक हो सकती है। आंकड़े से समझें तो पहले टैंक फुल करने पर 260 किलोमीटर की दूरी तय की जा सकती थी, वहीं अब इससे लंबी दूरी तय होने वाली है, हालांकि नए बदलाव के बाद माइलेज पर कोई असर पड़ता है की नहीं, इसे लेकर अबतक कोई भी जानकारी नहीं मिली है।

Yamaha Aerox 155 2.O में मिलने वाला डिजिटल डिस्प्ले भी बड़ा होने वाला है, इसके साथ कुछ नए फीचर्स भी जुड़ने जा रहे हैं, जिसमे नेविगेशन, रियल टाइम लोकेशन और एवरेज कैलकुलेटर शामिल हैं। Position light, Automatic Stop & Start System, VVA, Side stand engine cut-off switch, Oil change tripmeter, Smart Motor Generator(SMG) System और Multi-Function Key Switch जैसी खूबियां भी अपडेट होने जा रही हैं।

Yamaha Aerox 155 में 24.5 लीटर का अंडरसीट स्टोरेज मिलता है, आगे भी यही रहने वाला है। ऐसा इसलिए, क्योंकि स्कूटर के डायमेंशन में कोई भी बदलाव नहीं किया जाने वाला है। नए फीचर्स के साथ कीमत भी बढ़नी तय है, इसमें 10 से 15 हजार रुपये तक का अंतर देखने को मिलेगा।