भारत में कार बनाने और बेचने में नंबर एक पर रहने वाली Maruti Suzuki ने कार एक्सपोर्ट करने के मामले में भी बाजी मार ली है, हाल ही में एक्सपोर्ट से जुड़े आंकड़े सामने आये हैं, जिसमे मारुती बलेनो टॉप पर रही है। अभी आपको देश से एक्सपर्ट होने वाली पांच कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, साथ में जानेंगे किसे मिली ग्रोथ और कौन पिछड़ रहा है।
देश से एक्सपोर्ट होने वाली टॉप दस कारों में चार सिर्फ मारुती सुजुकी की रही हैं, अगस्त 2023 के आंकड़े के मुताबिक पहले नंबर पर काबिज बलेनो के 5947 यूनिट्स का एक्सपोर्ट किया गया है, पिछले साल के मुकाबले बलेनो के एक्सपोर्ट में 108.30 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिल रही है। अगस्त 2022 में इस कार के कुल 2,855 यूनिट्स का एक्सपोर्ट किया गया था।
एक्सपोर्ट के मामले में Hyundai Verna ने दूसरे नंबर पर जगह बनाई है, पिछले महीने इस कार के 5,403 यूनिट्स का एक्सपोर्ट हुआ था। अगस्त 2022 के मुकाबले इस कार के एक्सपोर्ट में 31.97 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिल रही है। पिछले साल इस कार के कुल 4,094 यूनिट्स का एक्सपोर्ट किया गया था। आपको बता दें की इसी साल हुंडई ने अपनी इस कार को नए अवतार में लॉन्च किया है और ये देश की टॉप सेलिंग सेडान कारों में भी शामिल है।
तीसरे नंबर पर भी हुंडई की कार है। जी हाँ, हुंडई ग्रैंड i10 ने एक्सपोर्ट में 52.66 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की है, पिछले साल जहाँ इस कार के 2,896 यूनिट्स का एक्सपोर्ट हुआ था, वहीं इस बार ये आंकड़ा 4,421 यूनिट्स को पार कर चुका है। हुंडई ग्रैंड i10 के फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च करने की बात चल रही है, इसे साल के अंत में लॉन्च करने की बात कही जा रही है।
Kia sonet, जी हाँ भारत से एक्सपोर्ट होने वाली कारों की लिस्ट में किआ सॉनेट ने चौथा स्थान हासिल किया है, पिछले महीने इस कार के 3,874 यूनिट्स का एक्सपोर्ट हुआ था, जोकि पिछले साल के मुकाबले 42.69 फीसदी अधिक है। अगस्त 2022 में किआ सॉनेट के 2,715 यूनिट्स का एक्सपोर्ट हुआ था। Kia sonet को भी अपडेट किया जा रहा है, सॉनेट फेसलिफ्ट की टेस्टिंग शुरू हो चुकी है, ये कार ADAS के साथ आने वाली है।
3,266 यूनिट्स के एक्सपोर्ट के साथ Maruti Dezire पांचवे नंबर पर रही है, 35.74 फीसदी की ग्रोथ के साथ चल रही इस कार के 2,406 यूनिट्स का एक्सपोर्ट पिछले साल किया गया था।